26 Apr 2025, Sat 5:05:49 PM
Breaking

वाह! विधायक राय जी : लोगों की समस्या देख विधायक ने तुरंत करवाया समस्या का समाधान, सड़क में पानी भरे हुए देख लगाई SDO को फटकार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव राय अपनी सरलता और सहजता के लिए काफी लोकप्रिय है । आज उनकी सरलता का एक और नजारा देखने मिला, जब विधायक ग्राम पंचायत सरसीवा-गिधौरी से सारंगढ़ मुख्य मार्ग पर राह चलते देखा कि रास्ते में पानी भरा हुआ है और लोगों को परेशानी हो रही है। इतने में विधायक ने अपनी गाड़ी रोककर तुरंत लोक निर्माण विभाग के SDO को फ़ोन कर पहले तो इस अव्यवस्था के लिए फटकार लगाई, फिर स्पॉट में खड़ा होकर पानी निकासी करवाया ।

 

लोगों ने विधायक द्वारा करवाये गए इस कार्य की तारीफ की और कहा कि अमूमन कोई वीआईपी ऐसी समस्या देखकर रुकता नहीं है और रुकता भी है, तो अधिकारी को फ़ोन कर नौ दो ग्यारह हो जाता है । लेकिन, विधायक ने ऐसा नहीं किया बल्कि तब तक मौजूद रहे जब तक समस्या का समाधान नहीं हो गया ।

Share
पढ़ें   EVM-VVPAT वेरिफिकेशन : SC ने पूछा- केरल में मॉक पोलिंग में भाजपा को ज्यादा वोट मिले, चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में स्‍पष्‍ट जवाब "EVM ना हैक हो सकती है और ना ही इससे छेड़छाड़ संभव"

 

 

 

 

 

You Missed