रायपुर, 16 दिसंबर 2024| रायपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कर रहे हैं। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद रहे।
शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की संभावना है। विपक्ष और सरकार के बीच कई अहम मुद्दों पर टकराव की उम्मीद जताई जा रही है।