4 Apr 2025, Fri 10:51:47 PM
Breaking

बहुत जल्द तोड़ दिया जाएगा अनुपयोगी कोसा नाला टोल प्लाजा, विधायक ने दिया कोसा नाला टोल प्लाजा तोड़ने के निर्देश

प्रमोद मिश्रा

भिलाई नगर, 30 दिसंबर। नेशनल हाईवे पर कोसा नाला टोल प्लाजा की अनुपयोगिता तथा टोल प्लाजा की वजह से सर्विस लेन दोनों तरफ न होने पर सुचारू यातायात में अड़चन बने टोल प्लाजा को तोड़ने का निर्णय वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर किया जा रहा है। जल्द ही एक से दो महीने के भीतर कोसा नाला टोल प्लाजा को ध्वस्त कर नेशनल हाईवे को यहां भी सुचारू और बेहतर यातायात अनुरूप बनाने विधायक ने आज से पहल शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि आज दोपहर नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर जयंत वर्मा और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर के साथ विधायक रिकेश सेन ने टोल प्लाजा स्थल का निरीक्षण कर जल्द टोल नाका तोड़ कर हटाने और एनएच से लगी सर्विस रोड या दोपहिया वाहन के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

 

Share
पढ़ें   21 वीं सदी का सेवा-ग्राम : नवा रायपुर में स्थापित होगा 21 वीं सदी का सेवा-ग्राम..76 एकड़ भूमि को किया गया है चिन्हांकित..CM बघेल ने किया बनने वाले सेवा ग्राम निरीक्षण

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed