छत्तीसगढ़ में होगा बदलाव! : टी एस ने भरी दिल्ली के लिए उड़ान, अंबिकापुर से सीधे पहुँचेंगे दिल्ली, सोनिया गांधी से आज होगी मुलाकात, AICC कार्यालय में हो…..

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/नई दिल्ली,18 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल के सीएम का मुद्दा अभी भी थमा नहीं हैं । टी एस सिंहदेव ने कल बयान देकर और इस मामले को ताजा कर दिया कि अभी भी फैसला हाईकमान के पास हैं और आने वाले दिनों में जज फैसला लेगी तो सभी की जानकारी में आ जाएगा । आपको बताते चले कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव शनिवार को दिल्ली पहुँचे थे । हालांकि रविवार को अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज में हुए बच्चों के मौत मामले में टी एस सिंहदेव को नई दिल्ली से सीधे अंबिकापुर आना पड़ा। आपको बताते चले कि सुबह 10 बजे टी एस सिंहदेव अंबिकापुर से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे । दोपहर 12 बजे टी एस सिंहदेव नई दिल्ली पहूँचेंगे । नई दिल्ली में टी एस सिंहदेव की मुलाकात आज सोनिया गांधी से होने वाली हैं । बताया जा रहा है कि इससे पहले सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल से मुलाकात की थी । सूत्र बताते हैं कि मुलाकात में सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में चल रहे विवाद को खत्म करने बात की थी । सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर अब सोनिया गांधी खुद ही नेताओं से बात करना चाहती हैं । सूत्र बताते हैं कि सोनिया गांधी ने साफ शब्दों में कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर अब राहुल और प्रियंका से बात न कर सीधे उनसे(सोनिया गांधी) से ही बात की जाएं ।

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ में होगा बदलाव? : टी एस सिंहदेव आज जाएंगे दिल्ली, दिल्ली में बड़े कांग्रेसी नेताओं से होगी मुलाकात, रात में दिल्ली से लौटेंगे CM बघेल, पढ़िये टी एस के नई दिल्ली दौरे को लेकर जरूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में होगा बदलाव? : टी एस सिंहदेव आज जाएंगे दिल्ली, दिल्ली में बड़े कांग्रेसी नेताओं से होगी मुलाकात, रात में दिल्ली से लौटेंगे CM बघेल, पढ़िये टी एस के नई दिल्ली दौरे को लेकर जरूरी ख़बर

 

पढ़ें   हरेली की खुशियां बिखरेंगी मुख्यमंत्री निवास में : आयोजन की तैयारी का उत्साह जोरशोर से, परंपरागत तरीके से करेंगे पूजा अर्चना

आपको बताते चले कि टी एस सिंहदेव इस बार के दौरे पर पार्टी आलाकमान से यह साफ करवाना चाहते है कि छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने वाला हैं या नहीं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी आलाकमान भी अब फैसला बना चुका हैं कि टी एस सिंहदेव को जिम्मेदारी दिया जाये । पार्टी सूत्रों ने बताया कि आज के सी वेणुगोपाल, पी एल पुनिया और सोनिया गांधी से टी एस सिंहदेव की मुलाकात होगी । विश्वस्त सूत्रा बता रहें हैं कि आज ही AICC के कार्यालय में टी एस सिंहदेव को बैठक के बाद मिठाई भी खिलाई जाएगी । सूत्रों की माने तो इस बार के दौरे में यह साफ हो जाएगा की अब टी एस को ही छत्तीसगढ़ की कमान दी जाएगी ।

ब्रेकिंग : इस हफ़्ते छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया CM, टीएस बनेंगे CM, सोमवार को मुँह मीठा कराकर दिल्ली में AICC करेगी घोषणा

ब्रेकिंग : इस हफ़्ते छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया CM, टीएस बनेंगे CM, सोमवार को मुँह मीठा कराकर दिल्ली में AICC करेगी घोषणा

आपको बताते चले कि टी एस सिंहदेव के साथ इस बार के दिल्ली दौरे पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के साथ और उनके कई चुनिंदा करीबी ही साथ गए हैं । सूत्रों के अनुसार अगर सब ठीक रहता हैं तो इसी सप्ताह टी एस सिंहदेव, मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते है ।

मंत्रियों के नामों पर भी बनेगी रणनीति

सूत्र बताते हैं कि अगर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदले जाते हैं तो कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो जाएगी । मंत्रियों में बड़े पैमाने पर फेरबदल संभव है । सूत्रों के अनुसार जैसा बदलाव पंजाब में सीएम चेंज होने के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव दिखा ठीक वैसा ही बदलाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा ।

पढ़ें   फ़ूड पार्क पर बयानबाजी : मोहन मरकाम के बयान पर बीजेपी का पलटवार, विधायक अजय चंद्राकर का तंज - 'मरकाम कानपुर पूछने पर नागपुर का पता बता रहे हैं, सीधा जवाब दें कहां हैं फूड पार्क'

आलाकमान का निर्णय मानना ही पड़ेगा

पार्टी सूत्र बताते हैं कि आलकमान का निर्णय सभी को मानना ही पड़ेगा । पार्टी सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ से पहले भी मध्यप्रदेश और पंजाब में पार्टी ने बड़े निर्णय लिए है । मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हाथ गंवाना पड़ा लेकिन पार्टी अपने निर्णयों के आगे नहीं झुकी और कमलनाथ को सीएम के पद से तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से जाना पड़ गया । ठीक वैसा ही हाल पंजाब में देखने को मिला, जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी हाईकमान के निर्णयों के चलते अपनी सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी । आपको बता दे कि पंजाब में सीएम बदलने के साथ ही तमाम मंत्रियों की छुट्टी भी हो गईं । पंजाब में विधानसभा के चुनाव में महज 4 महीने का ही वक्त बचा है फिर भी पार्टी ने इतना बड़ा निर्णय ले लिया । पंजाब में भी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 77 सीट जीती थी और 38.5 फीसदी वोट शेयर के साथ पहले नंबर पर थी । लेकिन पार्टी हाईकमान ने फैसला लिया और कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी छोड़नी पड़ी । अब अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस को 68 सीटे मिली थी(वर्तमान में 70) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाया गया हैं ।

अब देखना होगा आज के बैठक में सोनिया गांधी और टी एस सिंहदेव के बीच बातचीत में क्या बातें निकलकर सामने आती है ? वैसे टी एस सिंहदेव का बॉडी लैंग्वेज बता रहा हैं कि वो पूरी तरह से आशान्वित हैं ।

 

Share