IPS उदय किरण पर कार्रवाई : CM भूपेश बघेल ने दिया नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक उदय किरण को हटाने का निर्देश, अपने कर्मचारी के साथ मारपीट करने का लगा है IPS पर आरोप

Bureaucracy CRIME Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 अक्टूबर 2021

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक उदय किरण को हटाने का निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है । आपको बताते चलें कि आज ही पुलिस कप्तान उदय किरण के ड्राइवर ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया था । ड्राइवर का कहना था कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक का गाड़ी साफ नहीं किया इस वजह से उदय किरण, जो कि वर्तमान में नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक हैं उन्होंने उनके साथ मारपीट की है

 

 

 

सीएम का ट्वीट

सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इस मामले पर जांच के आदेश दिए थे और अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर से पुलिस अधीक्षक उदय किरण को हटाने के निर्देश दे दिए हैं । हालांकि आईपीएस ने ड्राइवर से मारपीट की बात को खारिज किया था ।

क्या था मामला?

अस्पताल में कॉन्स्टेबल जयलाल नेताम का चेकअप करते डॉक्टर। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में कॉन्स्टेबल जयलाल नेताम का चेकअप करते डॉक्टर।

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर SP उदय किरण फिर विवादों में है। इस बार उनके ऊपर अपने ही ड्राइवर को पीटने का आरोप लगा है। ड्राइवर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आदिवासी समाज के प्रतिनिधि ड्राइवर से मिलने अस्पताल पहुंचे और नाराजगी जताई। वहीं, पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने SP को पद से हटाने और एट्रोसिटी एक्ट में FIR दर्ज करने की मांग की है। दूसरी ओर SP ने मारपीट से इनकार किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर IG सुंदरराज पी को जांच कर रिपोर्ट देने कहा है।

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल जयलाल नेताम की ड्यूटी ड्राइवर के तौर पर SP उदय किरण के साथ है। आरोप है कि गाड़ी की सफाई नहीं करने पर SP उदय किरण ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद कांस्टेबल जयलाल नेताम डॉक्टर को दिखाने अस्पताल पहुंचे। वहां उनकी हालत देख भर्ती कर लिया गया। इसकी जानकारी लगते ही आदिवासी समाज के प्रतिनिधि भी कांस्टेबल नेताम से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

पढ़ें   दिल्ली के बाद जयपुर में बड़ा हादसा : बेसमेंट में सो रहा था परिवार, अचानक भर गया पानी; 4 की मौत
Share