बढ़ती महंगाई को लेकर शिवसेना का प्रदर्शन : केंद्र सरकार के खिलाफ शिवसेना का हल्लाबोल, शिवसेना की चेतावनी – अगर केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर अपना अतिरिक्त भार वापस नहीं लेती तो संपूर्ण छत्तीसगढ़ को कराया जाएगा बंद

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,18 अक्टूबर 2021

बढ़ती महंगाई और महंगाई से आम जनता को हो रहीं तकलीफों को लेकर शिवसेना ने एक बार केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला हैं । पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आज फिर से शिवसेना ने धरना स्थल बूढ़ा तालाब में प्रदर्शन किया है। लगभग सभी जिलों में शिवसेना ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर शिवसेना ने प्रदर्शन किया ।

 

 

 

प्रदर्शन करते शिवसेना के कार्यकर्ता

जिला प्रवक्ता हिमांशू शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता तथा मध्यम वर्ग को परशानी से गुजरना पड़ रहा है। आम जनता मंहगाई की वजह से परेशान है। जनता के इस तकलीफ को देखते हुए शिवसेना छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला इकाई लगातार प्रदर्शन कर रही है आज शिवसेना रायपुर जिला ईकाई द्वारा बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर आज बूढ़ा तलाब धरना स्थल पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया गया ।

प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव रेशम जांगडे, प्रदेश सचिव सूरज साहू, प्रदेश सचिव एच.एन. सिंह पलिवार, प्रदेश सचिव संजय नाग , रायपुर शिवसेना प्रभारी कृष्णा यादव , जिला महासचिव हिमांशु शर्मा,संयुक्त युवा सेना प्रभारी प्रफुल्ल साहू, जिला अध्यक्ष कामगार संतोष मारकंडे, जिला उपाध्यक्ष कामगार सेना बल्लू जांगड़े, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद आकिब खान, ग्रामीण प्रभारी त्रिलोकी नाथ यादव, महानगर सचिव चंदन सोनी, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष विक्की निर्मलकर,आनंद तिवारी उपथित थे

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस और सम्मान समारोह में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम...