दीवाली 2021 सावधान : दीवाली में न खरीदें चायनीज पटाखें…चीनी पटाखों से हो सकती यह खतरनाक बीमारी.. सोशल में खूब हो रहा यह मैसेज वायरल…

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष
फ़ाइल फ़ोटो

भुपेश टांडिया

मीडिया24 न्यूज़ 19 अक्टूबर 2021

 

 

 

देश में दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। हर किसी को 4 नवंबर को इंतजार है जब घर-घर मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी। पटाखों के बिना दीपोत्सव की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसी से जुड़ा एक मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहा है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि चीन जानबूझ कर भारत में ऐसे पटाखे भेज रहा है जिनसे अस्थमा होता है और आंखों की रोशनी खराब होती है। इसके साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि वे चीनी पटाखों का बहिष्कार करें। बहरहाल, पीआईबी ने जब इस मैसेज की पड़ताल की तो यह फर्जी निकला।

यहां जानिए पूरा मामला

केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ जांच अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी के नाम से जारी इस मैसेज में लिखा है, ‘खुफिया जानकारी के मुताबिक चूंकि पाकिस्तान भारत पर सीधे हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने चीन से भारत से बदला लेने की मांग की है। चीन ने खास तरह के पटाखे बनावाएं हैं जिन्हें जलाने पर अस्थमा फैलाने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है। इसके अलावा चीन ने बिजली की सजावटी वाली रोशनी भी बनाई है जो आंखों को खराब करती है। कृपया इस दीवाली पर ध्यान दें।’

जानिए क्या है सच्चाई: भारतीय प्रेस सूचना ब्यूरो ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि संदेश फर्जी है। सरकार के फैक्ट चेक हैंडल ने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाला प्रदूषण बड़ा मुद्दा बन गया है। खासतौर पर दिल्ली जैसी जगहों पर यह मामला कोर्ट तक जा चुका है। धार्मिक भावनाएं अपनी जगह हैं, लेकिन पटाखों से निकला धुआं कई बीमारियों का कारण बन सकता है। यही कारण है कि लोगों से आतिशबाजी से दूर रहने को कहा जा रहा है।

Share
पढ़ें   कांग्रेस सरकार के तत्वाधान में शासकीय अस्पताल में भी मिल रही बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था, प्रदेश के सभी संभागों में सबसे ज्यादा ओपीडी पेशेंट बस्तर और सरगुजा में – सांसद दीपक बैज