11 Apr 2025, Fri 3:35:40 AM
Breaking

CBSE EXAME APPLICATION : CBSE शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन के लिए बढ़ा दी गयी है तारीख…अक्टूबर में इस तारीख तक अब किया जा सकता है आवेदन

भूपेश टांडिया

रायपुर 19 अक्टूबर 2021

 

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। ताजा अपडेट के अनुसार, सीबीएसई सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों में संशोधन नहीं किया है। CTET का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक होगा।

CBSE की ओर से जारी अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केवल सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लेह में एक और परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उम्मीदवार जो पहले ही सीटीईटी-दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं और अपना शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 28 अक्बूर 2021 से 3 नवंबर 2021 तक ऐसा कर सकते हैं।

Share
पढ़ें   CG JOB Alert : अंग्रेज़ी माध्यम के महाविद्यालयों में 132 पदों पर होगी पोस्टिंग, CM के निर्देश के बाद इन 4 महाविद्यालयों में भरे जायेंगे पोस्ट

 

 

 

 

 

You Missed