प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 20 अक्टूबर 2021
छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद की बिलासपुर इकाई ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों पर अवगत करने के साथ कार्रवाई की मांग की है । विश्व हिंदू परिषद ने दिए गए आवेदन में कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । हिंदू धर्म स्थलों पूजा पंडालों को तहस-नहस करने के पश्चात हिंदू परिवारों पर लगातार आक्रमण हो रहा है । अकेले दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल और इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया, देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ दी, हिंदुओं को मारा पीटा गया, माताओं – बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है । इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आंख बंद करके बैठी है । इस वीभत्स कांड को देखकर हिंदुओं का आक्रोश लगातार बढ़ते जा रहा है । विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश सरकार से मांग की है कि हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से भी विश्व हिंदू परिषद ने निवेदन किया है कि वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाव बनाएं,जिससे बांग्लादेश में पीड़ित अल्पसंख्यकों को न्याय सुरक्षा मिले ।
विश्व हिंदू परिषद ने मांग की हैं कि जानमाल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले,आक्रमणकारियों को चुन – चुन कर गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए, इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण विराम हेतु समुचित कदम उठाया जाए, वहां शेष बजे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन जीने का अधिकार मिले ।