28 Apr 2025, Mon 12:50:36 PM
Breaking

आसमान छू रहा सब्जियों के दाम : सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि..राजधानी में स्वयं सब्जी खरीदने पहुंचे PCC चीफ मोहन मरकाम..जानिए आज सब्जियों के दाम

सब्जी खरीदने पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

भूपेश टांडिया

रायपुर 22 अक्टूबर 2021  

 

सब्जियों के भाव में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। चिल्हर बाजार में मुनगा,लहसुन व धनिया का शतक पूरा हो चुका है। 100 से 140 रुपये प्रतिकिलो में बिक रहा है। वहीं कुम्हड़ा, लौकी,खीरा 20 से 30 रुपये प्रतिकिलो के भाव है। टमाटर ने अर्धशतक पूरा किया है। 70 रुपये से 50 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।

 

सब्जियों के भाव में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। चिल्हर बाजार में मुनगा,लहसुन व धनिया का शतक पूरा हो चुका है। 100 से 140 रुपये प्रतिकिलो में बिक रहा है। वहीं कुम्हड़ा, लौकी,खीरा 20 से 30 रुपये प्रतिकिलो के भाव है। टमाटर ने अर्धशतक पूरा किया है। 70 रुपये से 50 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।

महंगाई के इस विरोध में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए राजधानी रायपुर में सुबह 8:30 बजे सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे हुए थे।

सब्जी भाजी आज का भाव
बीन्स-80
बैगन-40
भिन्डी-50
कच्चा केला-40
करेला-40
देसी कोचई-40
कुम्हड़ा-25
लाल भाजी-50
मुनगा—140
लौकी-25
मोटी मिर्च-50
परवल-60
पत्ता गोभी-30
देसी फूल गोभी-50
सेमी-80
शिमला-160
टमाटर-50
तोरई-40
अदरक-60
लहसुन-120
धनिया-140
मिर्ची-60
गाजर-60
मूली-50
आलू-25

Share
पढ़ें   पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने डब्लूबीएसईडीसीएल के लिए विक्रम सोलर के 10 मेगावाट के सौर संयंत्र का किया उद्घाटन

 

 

 

 

 

You Missed