100 करोड़ वैक्सीनेशन : सौ करोड़ वैक्सीन पूरी होने पर भाजयुमो ने मानव श्रृंखला बनाकर किया हर्ष प्रकट..पीएम मोदी सहित कोरोना योद्धाओं का जताया आभार

छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर स्वास्थ्य विशेष
फ़ाइल फ़ोटो

भपेश टांडिया

रायपुर 23 अक्टूबर 2021

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना वैक्सीनेशन का सौ करोड़ आंकड़ा पूरा होने की खुशी में प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में शनिवार को मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने और युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड वैक्सीन बनाकर पूरे विश्व के सामने सिर ऊंचा करने का काम किया है। जब विश्व के कई बड़े देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन उपलब्ध करा उन्हें मदद पहुंचाने का काम किया। ऐसा पहली बार हुआ जब आपदा के समय भारत किसी दूसरे देश से मदद मांगने की जगह खुद तन कर खड़ा होकर दूसरों की मदद की। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और कोरोना वारियर्स को इस इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना साथ ही जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं उनसे जल्द वैक्सीन लगाने अपील की और जल्द वैक्सिनेशन में भारत का नाम शतप्रतिशत वैक्सीनेशन में लाने प्रयास में जनमानस से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

 

 

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। अब भारत हर मामले में आत्मनिर्भर हो रहा है।देश में मुफ्त कोरोना के वैक्सीन दे कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीबों के भीतर में काम किया है।जितना तेजी से भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है, यह एक दूरदर्शी पीएम की परिश्रम का परिणाम है।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विज्ञान, उद्यमों, मेडिकल टीम, फ्रंटलाइन वारियर्स और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना का आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया।

पढ़ें   CG : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में समर कैम्प स्थगित,  कलेक्टर ने दिया आदेश

इस दौरान भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद्र सुंदरानी, जिला महामंत्री ओंकार बैस, गोविंदा गुप्ता,अमित मैशेरी,विपिन साहू, वैभव ठाकुर, अजय सोनी,सुनिधी पांडेय, दीपा वर्मा, ऋतु महिलाने, अर्पित सूर्यवंशी, अनुराग साहू विशाल पांडेय,आलोक शर्मा, नीरज वर्मा,अश्वनी विश्वकर्मा,मुकेश पटेल,बिट्टू शर्मा, शंकर साहू, आकाश तिवारी, अनिल शर्मा, नरेश पिल्ले, भरत कुंडे, प्रकाश शर्मा, गौतम साहू, राज गायकवाड़, प्रेम कुरे, गोपाल पवार, विनय जैन शुभांकर, शुभम पुराणिक, सोनू यादव दीपक तन्ना, मनीष यादव, अतुल यादव, मनीष साहू सहित प्रदेश एवँ जिला मंडल के भाजयुमो कार्यकर्ता गण उपस्थित थे…

Share