4 Apr 2025, Fri 1:50:51 AM
Breaking

INDIA VS PAK T20 WCUP महामुकाबला : आज होगा 2021 T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला…अभी से पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को लग रहा है भारत के इस बल्लेबाज से डर

फ़ाइल फ़ोटो

भूपेश टांडिया

मीडिया24 न्यूज़ 24 अक्टूबर

थोड़ी ही देर में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला शुरु होने वाला है। दोनों ही टीमों पर जीत का दबाव है, और दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे के प्रदर्शन का खौफ है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होनेवाला मैच यूं भी काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमों ने सालों से एक दूसरे के साथ मैच नहीं खेला है। भारतीय बल्लेबाजों को जहां पाकिस्तान तेज गेंदबाजों की चिंता है, तो पाकिस्तानी गेंदबाजों को भारत के स्टार बल्लेबाजों की, जो किसी भी स्तरीय गेंदबाज की धुनाई करने की क्षमता रखते हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने मैच से पहले खुद एक भारतीय बल्लेबाज का नाम लिया है, जिससे उन्हें डर लगता है।

 

 

ICC की साइट पर हसन अली का एक इंटरव्यू आया है, जिसमें एंकर उनसे सवाल पूछता है कि, ‘आपको कभी गेंदबाजी के दौरान बैटिंग कर रहे भारतीय बल्लेबाज को लेकर ऐसा लगा कि यार यह क्या कर रहा है, इसको कैसे आउट करूं.’ एंकर के इस सवाल पर अली ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां बिल्कुल, हमारे रोहित भाई को, वर्ल्ड कप में देखकर ऐसा लगा था.’ उन्होंने कहा वो वर्ल्ड कप में सैकड़ा जमाने के बाद भी जल्द आउट नहीं हो रहे थे, ऐसे में मुझे लगा वो करना क्या चाहते हैं।

दरअसल रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में पाक गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। इस मुकाबले में उन्होंने महज 113 गेंदों का सामना करते हुए विपक्षी टीम के खिलाफ 140 रन बनाये थे। रोहित शर्मा की इस विस्फोटक पारी का खौफ अब भी पाकिस्तानी गेंदबाजों में फैला हुआ है। इसका खुलासा खुद पड़ोसी देश के दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने की है। विपक्षी टीम के गेंदबाजों को डर सता रहा है कि कहीं यह विस्फोटक बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2019 की तरह इस बार भी उनकी जमकर कुटाई ना कर दे।

पढ़ें   CM ने जर्वे को दी बड़ी सौगात : जिले में करोड़ो रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात, CM बोले : "ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गौठानों की अहम भूमिका"

दरअसल रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में पाक गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। इस मुकाबले में उन्होंने महज 113 गेंदों का सामना करते हुए विपक्षी टीम के खिलाफ 140 रन बनाये थे। रोहित शर्मा की इस विस्फोटक पारी का खौफ अब भी पाकिस्तानी गेंदबाजों में फैला हुआ है। इसका खुलासा खुद पड़ोसी देश के दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने की है। विपक्षी टीम के गेंदबाजों को डर सता रहा है कि कहीं यह विस्फोटक बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2019 की तरह इस बार भी उनकी जमकर कुटाई ना कर दे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed