10 Apr 2025, Thu 2:49:07 AM
Breaking

CRIME : 40 नग अवैध देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..मुखबिर से मिली थी पुलिस को जानकारी

धनेश्वर बंटी सिन्हा

मगरलोड / धमतरी 24 अक्टूबर 2021

 

मगरलोड थाना प्रभारी को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि चंद्रहास बघेल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए अपने पास रखकर ग्राम बोरसी से पहंदा की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य ने तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ को रवाना किए। मगरलोड पुलिस स्टाफ ने सूचना के बताए अनुसार ग्राम बोरसी एवं पहंदा रोड के बीच घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछते हुए विधिवत तलाशी ली। उसने अपना नाम चंद्रहास बघेल पिता माखन लाल बघेल उम्र 35 वर्ष ग्राम राकाडीह बताया। जिसकी गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर कुल 40 पौव्वा देसी मदिरा जिसमें 20 प्लेन एवं 20 मसाला, रखे मिलने पर विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Share
पढ़ें   CG में गायों की मौत का जिम्मेदार कौन? : सेल में 20 से अधिक गौवंशों की मौत, न खाने के लिए चारा न ही पीने के लिए पानी, जनपद CEO बोले : "जांच के बाद कार्यवाही होगी"

 

 

 

 

 

You Missed