9 Apr 2025, Wed 4:56:26 PM
Breaking

CG JOB ALERT :छत्तीसगढ़ वित्त विभाग में निकली जॉब…अगले माह के इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

भूपेश टांडिया

रायपुर 27 अक्टूबर 2021

 

छत्तीसगढ़ में वित्त विभाग के तहत संचालनालय राज्य आडिटर ने 65 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। विभाग के ने इन पदों की भर्ती से संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया है। भर्ती तृतीय श्रेणी के सीनियर आडिटर और असिस्टेंट आडिटर पदों के लिए की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। इसके बाद 12 दिसंबर को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन छत्तीसगढ़ मूल निवासी बेरोजगार युवा ही कर सकेंगे।

इसमें सीनियर आडिटर के कुल 11 पद हैं। इसमें 3 अनुसूचित जनजाति, 2 अनुसूचित जाति और 1 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। सहायक संपरीक्षक के 54 पदों पर भर्ती होनी है। छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा ने संचालनालय और उसके अधीनस्थ कार्यालय रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और अन्य कार्यालयों के लिए तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

इसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 17, अनुसूचित जाति के लिए 6 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 8 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर रात 12 बजे से पहले तक निर्धारित है।
आवेदन में गलतियां सुधारने का मौका 25 नवंबर तक मिलेगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट से 2 दिसंबर को परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। इन पदों के लिए परीक्षा की संभावित तारीख अभी 12 दिसंबर तय की गई है। अधिकारियों ने बताया, राज्य संपरीक्षा सरकारी विभागों और निकायों के लेखा परीक्षा (अकाउंट आडिट) का काम करता है। सीनियर आडिटर और सहायक संपरीक्षक, लिपिक श्रेणी के पद हैं। इनका काम अधिसूचित निकायों का आडिट करना है।

Share
पढ़ें   MLA उत्तरी गणपत जांगड़े के बयान पर विवाद : डिप्टी CM अरुण साव बोले : "बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के दिन लोगों को हिंसा के लिए उकसा कर बाबा का अपमान किया"

 

 

 

 

 

You Missed