प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली/रायपुर,28 अक्टूबर 2021
कांग्रेस दफ्तर,24 अकबर रोड में मंगलवार(26 अक्टूबर) को कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई । बैठक में 01 नवंबर से चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान को लेकर व्यापक तौर पर चर्चा हुई । बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ बड़ी संख्या में बड़े नेता भी मौजूद रहे । बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर नियमों पर भी चर्चा हुई । जिनमें यह बातें निकलकर सामने आई की अब कांग्रेस का सदस्य बनना आसान नहीं होगा। एक नवंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के पहले एआईसीसी ने 10 बिंदुओं की नए नियम जारी किए हैं। एआईसीसी से जारी गाइडलाइन के मुताबिक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को शराब और ड्रग्स से दूर रहने की घोषणा करनी होगी।
इतना ही नहीं नए सदस्य सार्वजनिक रूप से पार्टी की नीतियों की आलोचना भी नहीं कर सकेंगे। वहीं सीलिंग कानून से ज्यादा प्रापर्टी भी नहीं रख सकेंगे। कांग्रेस पार्टी संगठन चुनाव के पहले 1 नवंबर से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा। नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। सदस्यता फार्म में यह भी कहा गया है कि पार्टी देश में ऐसा शासन स्थापित करना चाहती है जहां अवसरों और आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों में समानता हो। नए सदस्यता फार्म के अनुसार समाज में शांति और भाईचारा लाना पार्टी का लक्ष्य है।
पार्टी संविधान का हिस्सा
नए नियमों को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह पुराने नियम ही हैं और कांग्रेस पार्टी के संविधान का हिस्सा है। हम नए और पुराने सभी पार्टी सदस्यों से उम्मीद करते हैं कि वे सभी नियमों का अनुसरण करेंगे।
पार्टी बनाएगी एक कमेटी
बैठक में इन मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि कांग्रेस पार्टी एक कमेटी बनाएगी जो पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करके शराब, खादी और श्रमदान जैसे मुद्दों पर अपनी राय बनाएगी और अपनी संस्तुति कांग्रेस कार्यसमिति को भेजेगी । इस संस्तुति के आधार पर कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यता लेने के लिए जुड़ी प्रतिज्ञा में जरूरी बदलाव करेगी ।
गौरतलब है कि कांग्रेस भी अब भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर अब तक का अपना सबसे बड़ा सदस्यता अभियान चलाने जा रही है । यह अभियान प्रिंट और डिजिटल दोनों माध्यमों से चलाया जाएगा,जिसके तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता हर गांव, शहर और गली में जाकर लोगों से कांग्रेस का सदस्य बनने की अपील करेंगे ।
सदस्यता के नियम :
■ सदस्य सीलिंग कानून से अधिक प्रॉपर्टी नहीं रखेंगे
■ पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
■ शारीरिक श्रम या काम करने में संकोच नहीं करेंगे।
■ खादी पहनने के आदी होंगे, शराब-ड्रग्स से दूर रहेंगे।
■ सार्वजनिक रूप से पार्टी नीतियों की आलोचना मना।
■ भेदभाव मिटाने के लिए समाज में काम करना होगा।