प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 29 अक्टूबर 2021
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर ही आए दिनों मारपीट के साथ गाली गलौज की घटना सामने आती रहती है । ताजा मामला प्रदेश के न्यायधानी के जाने वाली बिलासपुर से है, जहां कांग्रेस नेता अकबर खान ने अपने ही पार्टी के विधायक शैलेश पांडे को थाने के अंदर ही गाली दे दी । मामले ने तूल पकड़ा तो इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई । मामला यहीं पर नहीं थमा, शिकायत के बावजूद भी अकबर खान के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होता देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्यायधानी के पुलिस कप्तान दीपक झा से मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया । उसके बाद अकबर खान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है । आपको बताते चलें कि अकबर खान पर आरोप है कि गुरुवार की रात सिविल लाइन थाने में पुलिसकर्मियों के सामने ही अकबर खान ने विधायक शैलेश पांडे के साथ गाली गलौज की है । इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महासचिव आशीष मोनू अवस्थी ने की है । आशीष मोनू अवस्थी ने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं डिपुपारा तारबहार मे रहता हूं, युथ कांग्रेस छ.ग. मे महासचिव के पद पर पदस्थ हूं, कि दिनांक 24.10.2021 को शाम करीबन 07.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे के बीच थाना सिविल लाईन परिसर मे अकबर खान द्वारा शहर विधायक माननीय शैलेष पाण्डेय के खिलाफ असंवैधानिक शब्द गाली गलौच एवं पत्रकार को गाली गलोच एवं मारने की धमकी देने के संबंध मे एक लिखित आवेदन पेश करता हूं । आवेदन पर से अपराध धारा 294,506,भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
आशीष मोनू अवस्थी ने अपने आवेदन में लिखा हैं कि उपरोक्त विषयानुसार लेख है कि दिनांक 24.10.2021 को सिविल लाईन थाना बिलासपुर के परिसर मे अकबर खान के द्वारा शहर विधायक शैलेष पाण्डेय के खिलाफ असवैधानिक शब्द और गाली गलौच किया गया है, एवं पत्रकार को मारने की धमकी तथा गाली गलौच करने का कृत्य किया गया है जो कि असंवैधानिक व आपत्तिजनक है । महोदय थाना परिसर में पुलिस कर्मियो के समक्ष नगर विधायक के खिलाफ इस तरह का अभद्र व्यवहार विधायिका का अपमान है, इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अकबर खान के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये तथा अकबर खान को तत्काल गिरप्तार कर भारतीय दण्ड संहिता के कंडिकाओं के तहत कडी कार्यवाही की जाये । और जिन पुलिस कर्मियों की संलिप्तता है उन पर भी उचित कार्यवाही किया जाये ।