प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 अक्टूबर 2021
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है । 68 सीटों के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी की वर्तमान में 70 सीट है और 70 विधायक हैं । ऐसे में इतनी बड़ी बहुमत से सत्ता में आई पार्टी से लोगों को काफी आस है । लेकिन क्या पार्टी इन उम्मीदों पर खरा उतर पा रहीं हैं?, बड़ा सवाल है । कुछ दिनों पहले आईएएनएस – सी वोटर के सर्वे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूरे देश में सबसे बेहतर सीएम(नंबर-1) बताया गया । जिन संकेतकों ने सीएम को शीर्ष पर रखा है उनमें राज्य में कल्याणकारी परियोजनाओं को लागू करने में उनका प्रदर्शन, एसडीजी को लागू करते हुए लैंगिक समानता हासिल करने की दिशा में किए गए कार्य शामिल हैं । इसमें राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाएं भी शामिल हैं, जिसमें हाल ही में महतारी दुलार योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं ।
अब ये तस्वीर एक तरफ की है, लेकिन हम आपको प्रदेश में पिछले 10 दिनों के कांग्रेस पार्टी में अंदर ही घटी कुछ ऐसे वाकयों से रूबरू कराएंगे जिससे आपको लगने लगेगा कि आखिर कांग्रेस में ऐसा क्यों हो रहा है?
शुरुआत करते है तारीख 24 अक्टूबर दिन रविवार और स्थान जशपुर । जहां कांग्रेस के एक कार्यक्रम में सिंहदेव व बघेल समर्थक मंच पर भिड़ गए। मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थन में जैसे ही पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बोलना शुरू किया अन्य नेताओं ने माइक से दूर कर धक्कामुक्की शुरू कर दी। उनके साथ मंच पर ही हाथापाई की गई। वीडियो में देखा जा रहा हैं कि अग्रवाल मंच से भाषण दे रहे हैं तभी एक व्यक्ति उनके समीप पहुंचकर उन्हें भाषण बंद करने को कहता है, वह नहीं मानते हैं तो वह उन्हें बलपूवर्क माइक से दूर कर मंच के बीच में धकेल देता है। फिर चारों ओर से कार्यकर्ता दौड़कर मंच पर चढ़ जाते हैं और भारी हंगामे के बीच अग्रवाल के साथ बदसलूकी की जाती है।
अब बात करते है दूसरी घटना की जो आई है महासमुंद जिले से तारीख 27 अक्टूबर दिन बुधवार स्थान महासमुंद । महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आबकारी कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की । मारपीट के दौरान एक कर्मचारी की आंख भी फूट गई ।
बताया जा रहा है कि आबकारी अधिकारी विधायक विनोद चंद्राकर के मनमुताबिक काम नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मारपीट की । मारपीट के दौरान जिस कर्मचारी की आंख फूटी है, वह लिपिक था ।मारपीट के बाद इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक विनोद चन्द्राकर खुद मौजूद हैं । सरकारी लिपिक आबकारी विभाग में सरकारी लिपिक और घटना के दौरान घायल हुए लीलाराम शाहु ने कहा, ‘’महासमुंद में विधायक विनोद चंद्राकर ने अपने साथी दीपक ठाकुर और अन्य लोगों के साथ आकर मुझसे मारपीट की और मीरा मोबाइल भी छीन लिया । मैं एक्ससाइज ऑफिस में ऑपरेटर के पदपर काम करता हूं.”
अब बात करते है तीसरी घटना की । यह घटना है न्यायधानी कहे जाने वाली बिलासपुर की जहां कांग्रेस नेता अकबर खान पर आरोप है कि अकबर खान ने पुलिसकर्मियों के सामने शहर विधायक शैलेश पांडेय को गाली दिया है । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया हैं । आपको बताते चले कि यह घटना तारीख 28 अक्टूबर दिन गुरुवार की है।जिस पर आज एफआईआर दर्ज किया गया हैं ।
अब चौथे घटना का जिक्र करते है जो आज दिनांक 29 अक्टूबर दिन शुक्रवार की हैं । आज प्रदेश कांग्रेस भवन से एक वीडियो वायरल हुआ हैं, जिसमें कांग्रेस के एनएसयूआई(NSUI) के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही आपस में भीड़ गए है ।
देखें वीडियो
अब ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस में क्या कुछ चल रहा हैं? आपको बताते चले कि ढाई – ढाई साल के फार्मूले के बीच लगभग 10 दिनों से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में हैं । वहीं कुछ दिनों पहले ही कोंडागाँव में (इसी महीने) कांग्रेस नेता के बेटे को पुलिस से मारपीट मामलें में गिरफ्तार किया गया था ।
आपको बताते चले कि आज ही एक वीडियो बलौदाबाजार जिले से आई हैं जहां एक शराबी, शराब के नशे में ट्रैफिक में तैनात पुलिसकर्मी को मारते नजर आ रहा हैं । देखें वीडियो