4 Apr 2025, Fri 1:44:33 PM
Breaking

तो क्या अब बाकियों पर भी होगी कार्रवाई? : छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद को CM भूपेश बघेल ने बताया दुःखद, CM बोले : “पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करने वाले सभी पर होनी चाहिए कार्रवाई, नहीं तो कार्यकर्ताओं में बढ़ता है असंतोष”, सवाल – क्या सन्नी अग्रवाल के बाद बाकी पर भी होगी कार्रवाई?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच लगातार विवाद की तस्वीरें सामने आती रही है । कुछ दिनों पहले जशपुर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ हाथापाई का मामला सामने आया था । उसके बाद बिलासपुर में शहर विधायक को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ था । मामला यहीं थमा नहीं, एनएसआई कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में ही विवाद की तस्वीरें सामने आई थी । उसके बाद छत्तीसगढ़ सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला के बीच विवाद की तस्वीरें सामने आई थी ।

 

इन सब विवादों में देखा गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ रहे हैं । ताज्जुब की बात यह रही कि इन सब विवादों में से सिर्फ सन्नी अग्रवाल और अमरजीत चावला के बीच हुए विवाद पर कार्रवाई की गई,  जिसमें सन्नी अग्रवाल को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया । ऐसे में सवाल यह उठता है कि पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करने वाले बाकी नेताओं पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

प्रदेश में ये क्या हो रहा है ! : जशपुर में कांग्रेस नेता से मारपीट,बिलासपुर में विधायक को गाली,महासमुंद में विधायक समर्थकों पर मारपीट का आरोप, अब प्रदेश कांग्रेस भवन में झूमाझटकी की तस्वीरें, पढ़िये प्रदेश में हो क्या रहा है?

 

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस विषय में प्रश्न किया गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी अनुशासन का सभी कार्यकर्ताओं को पालन करना चाहिए, अगर कोई भी कार्यकर्ता या नेता, पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करता है तो सब पर बराबर कार्रवाई होनी चाहिए, बराबर करवाया भी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं में असंतोष फैलता है ।

पढ़ें   ब्रेकिंग वीडियो : विधायकों के दिल्ली जाने पर पूर्व CM डॉ. रमन सिंह का तंज, डॉ. रमन बोले : "कांग्रेस में अब कुर्सी दौड़ को समाप्त करना चाहिए"

CG में कांग्रेस नेता फिर आपस मे भिड़े VIDEO : प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने ही राजीव भवन में भिड़ गए मंडल अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री, मोहन मरकाम देते रहे समझाइश

अब ऐसे में लगता हैं कि आने वाले दिनों में जशपुर और बिलासपुर मामलें में भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से कार्रवाई देखने जरूर मिलेगी ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed