प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे वैट में कमी के संकेत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दिए है । प्रदेश के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा हैं कि सरकार विचार कर रहीं हैं कि वैट को कितना कम किया जा सकता है । टी एस सिंहदेव के इस बयान के बाद कहा जा सकता हैं कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों पर पेट्रोल और डीजल की दरें कम हो सकती हैं । वैट कम होने से आम आदमी को राहत जरूर मिलेगी । टी एस सिंहदेव ने यह बयान, खैरागढ़ निकलने से पहले दिया है । टी एस सिंहदेव खैरागढ़ विधायक शैलेश पांडेय भी साथ गए है ।।
पेट्रोल और डीजल की दरें पड़ोसी राज्यों में कितनी
पेट्रोल और डीजल के रेट की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड को छोड़कर कम है । आज की तारीख में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल प्रति लीटर 101.88 पैसा मिल रहा हैं तो डीजल प्रति लीटर 93.78 रुपये मिल रहा है । वहीं तेलंगाना में पेट्रोल 108.20/प्रति लीटर, डीजल 92.62 रुपये/लीटर, झारखंड में पेट्रोल 98.48/लीटर, डीजल 91.52/लीटर, यूपी में पेट्रोल 101.01/लीटर,डीजल 91.52/लीटर,महाराष्ट्र में पेट्रोल 107.19/लीटर, डीजल 92.23/लीटर, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 108.25/लीटर,डीजल 91.15/लीटर, ओडिसा में पेट्रोल 101.90/लीटर, डीजल 91.50/प्रति लीटर है ।