प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पुलिस महकमे को सख्त निर्देश दिया । उसके बाद राजधानी पुलिस भी एक्शन मोड में आई है और देर रात एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सी4 स्थित कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की क्लास ली । इस बैठक में सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे ।
एसपी के इस बैठक में सबसे ज्यादा फोकस चाकूबाजी की घटनाओं पर था ।पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बैठक में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के साथ कार्रवाई तेज करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है । एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों से साफ कहा है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले, बदमाशों की भी पहचान किया जाए ।
प्रशांत अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को कहा कि मीडिया को जल्दी ब्रीफ करें, ताकि गलत खबर ना चले । क्योंकि कई बार ऐसा ही ऐसा होता है कि घटना किसी और से रहती है लेकिन चाकूबाजी की खबरें कई मीडिया संस्थान में चल जाती है ।
आपको बताते चलें कि मंगलवार को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली । जिसमें गृह मंत्री के साथ डीजीपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था ।