11 May 2025, Sun 7:16:15 PM
Breaking

भालू का हमला : लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, वन परिक्षेत्र अधिकारी ने घायल ग्रामीण का किया मदद और कराया इलाज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 नवंबर 2021

बलौदाबाज़ार जिले के कसडोल उपवनमण्डल के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में एक ग्रामीण, भालू के हमले से घायल हो गया । घायल ग्रामीण की मदद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने तात्कालिक सहायता राशि देकर की ।

 

भालू के हमले से घायल नरिसंह का इलाज करतर डॉक्टर

दरअसल, वन परिक्षेत्र अर्जुनी के अंतर्गत ग्राम गिरौद के नरसिंह पटेल लकड़ी लाने कक्ष क्रमांक 380 परिसर में गया था । जहां भालू ने नरसिंह पर हमला कर दिया । घायल नरिसंह की खबर जैसे ही वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान को लगी, वैसे हैं नरसिंह के घर जाकर तात्कालिक रूप से 2000( दो हज़ार रुपये) की सहायता राशि दी । रेंजर संतोष चौहान ने घायल नरिसंह पटेल को तत्काल बरपाली स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां नरसिंह की इलाज की गई ।

 

Share
पढ़ें   NDRF की टीम को सलाम : राहुल के रेस्क्यू में लगी NDRF की टीम कर रही कड़ी मेहनत, CM भूपेश बघेल ने भी NDRF टीम की तारीफ

 

 

 

 

 

You Missed