14 Apr 2025, Mon 9:22:22 AM
Breaking

न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन : बीजेपी के विधायकों और सांसदों ने कवर्धा मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर दिया धरना, बीजेपी के सांसद और विधायक बोले : “हिंदू समाज का दमन, नहीं चलेगा…….नहीं चलेगा….”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 नवंबर 2021

कवर्धा मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देना चाहा लेकिन सिविल लाइन पुलिस थाना के सामने सभी विधायकों और सांसदों को रोक लिया गया और उनकी गिरफ्तारी की गई । आपको बताते चलें कि कवर्धा मामले को लेकर शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है । प्रवेश बीजेपी की मांग है कि कवर्धा मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इसी मांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायकों ने राज्य सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया ।

 

दरअसल, कवर्धा में 3 अक्टूबर को भगवा ध्वज गिराने के बाद मामला शुरू हुआ था और मामला इस कदर बढ़ा कि पूरे कवर्धा में धारा 144 लागू कर दी गई ।

इस मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ लगभग 1000 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज हुआ है । बीजेपी के नेताओं का कहना है कि इस मामले में जानबूझकर हिंदू समाज के लोगों के ऊपर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है ।

कुछ दिन पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार में हिंदू सुरक्षित नहीं है, इसलिए हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है ।

बीजेपी नेता बोले – भगवा झंडे के सम्मान में भाजपा मैदान में

भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक और सांसद इस बार यही कहते दिखे कि भगवा झंडे के सम्मान में भाजपा मैदान में….. साथ ही इस बार बीजेपी के तमाम विधायकों और सांसदों ने एक स्वर में कहा कि हिंदू समाज का दमन नहीं चलेगा नहीं चलेगा….

पढ़ें   कवर्धा मामला : कवर्धा मामले में सांसद संतोष पांडेय समेत 14 लोगों पर FIR दर्ज, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पर भी पुलिस ने किया मामला दर्ज

अब देखना होगा कि आगे कवर्धा मामला प्रदेश की राजनीति पर कितना प्रभाव डालता है लेकिन यह तो तय है कि बीजेपी कवर्धा के मामले को छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई देती है कुछ दिन बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होने वाले और बीजेपी इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने वाली है

Share

 

 

 

 

 

You Missed