10 Apr 2025, Thu 1:36:50 AM
Breaking

गरीबों के मकान पर ‘राजनीति’ : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर CM और Ex CM के बीच वार, CM भूपेश बोले : “नाम प्रधानमंत्री आवास योजना, तो 100 फीसदी केन्द्र सरकार पैसा दे..”, पूर्व CM डॉ रमन का ट्वीट – ‘भूपेश बघेल ने गरीबों के घर बनने से पहले ही उजाड़ दिए’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा 7 लाख 81 हज़ार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों को वापस लेने के बाद अब इस पर प्रदेश की सियासत गर्म हो चुकी है । कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हुए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बयान देते कहा कि केंद्र सरकार हमारा जीएसटी और बाकी कई इस स्कीम का पैसा नहीं देती है और दूसरी ओर हमारे ऊपर आरोप लगाती है कि हमने लक्ष्य पूरा नहीं किया । भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कहा कि जब इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है तो केंद्र सरकार को 100 फीसदी हिस्सेदारी देनी चाहिए । वहीं इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट किया है और केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार से मकान वापस लेने को राज्य सरकार की विफलता बताते हुए रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है की भूपेश बघेल ने गरीबों के मकान बनने से पहले ही उजाड़ दिए ।

 

डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है

सोचिए! किस तरह का आर्थिक कुप्रबंधन @bhupeshbaghel सरकार में चल रहा है।

@INCChhattisgarh सरकार के कारण केंद्र सरकार से मिलने वाले 7.81 लाख पीएम आवास अब नहीं बन पाएंगे।इससे 11 हजार करोड़ से अधिक का सालाना नुकसान राज्य को होगा।

भूपेश बघेल ने गरीबों के घर बनने से पहले ही उजाड़ दिए। https://t.co/lNCvy3Kx7C

खैर राजनीतिक बयानबाजी एक जगह है लेकिन दूसरी तरफ 7लाख 81 हज़ार परिवारों के सपने फिलहाल टूटते नजर आ रहें हैं । हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि हम मकान नहीं बनाएंगे ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, जब पैसा आएगा तो मकान जरूर बनाएंगे ।

पढ़ें   सेवानिवृत्ति पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को दी शुभकामनाएं, कहा – पुलिस बल को सशक्त बनाने में दिया अहम योगदान

अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने मकान बनने का सपना देखने वाले गरीबों का सपना कब पूरा होता है या फिर राजनीतिक मैदान की लड़ाई में उनके सपने अधूरे ही रह जाते हैं ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed