CG BREAKING : मशहूर पंडवानी गायिका ‘तीजन बाई’ ने किया कांग्रेस में प्रवेश… पार्टी से जुड़ने के बाद दिया यह बयान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 29 नवंबर 2021

 

 

 

अपनी कला और आवाज के दम पर देश और विदेश में छत्तीसगढ़ का लोहा मनवाने वाली पंडवानी गायिका तीजन बाई कांग्रेस में प्रवेश कर ली है।

बताया जा रहा है पंडवानी गायिका ने ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस’ की रास्ते पार्टी में प्रवेश लिया है।पंडवानी गायिका तीजन बाई देश और विदेश तक अपना नाम रोशन करने के साथ ही पद्म विभूषण सहित कई सम्मानों को भी अपने नाम कर चुकी हैं।

पंडवानी गायिका से पहले कांग्रेस पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान को भी पार्टी से जोड़ लिया था इसके बाद छत्तीसगढ़ के नजरिए से बहुचर्चित चेहरे में से एक पद्म विभूषण और पंडवानी गायिका तीजन बाई को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।

पार्टी से जुड़ने के बाद पंडवानी गायिका का कहना है कि वह पार्टी से जुड़कर कला के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और इसके लिए युवाओं को जागरूक भी करेंगी।

वही तीजन बाई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी राजनीति करने का कोई उद्देश्य नहीं है लेकिन अब भविष्य में देखने वाली बात तो यह होगी की पार्टी से जुड़ने के बाद कला के क्षेत्र में कला से जुड़े लोगों को कितना फायदा मिल सकता है।

Share
पढ़ें   सोने के खजाने से भरा 1400 साल पुराना मंदिर, जमीन से निकलीं 35 पन्नियां, बने हैं देवी-देवताओं के चित्र