4 Apr 2025, Fri 9:44:01 AM
Breaking

BREAKING : धान खरीदी पर CM का बयान .. कहा : पहले होती थी किसानों को भारी दिक्कत.. केंद्र सरकार से किया गया है ‘उसना’ चावल भी लेने का आग्रह

भूपेश टांडिया

रायपुर 1 दिसम्बर 2021

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे गए जहां वे जाने से पहले आज से प्रदेश भर में धान की खरीदी शुरू हो रही है इसको लेकर कहा कि धान खरीदी को लेकर पहले बहुत दिक्कत होती थी। धान का रख – रखाव व उसकी रखवाली में सबसे ज्यादा समय लगता था । आगे कहा कि जो लक्ष्य हमें मिला है अर्थात प्रदेश के किसानों ने जो धान खरीदी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं उसके लिए तैयारी पूर्ण हो गया है। के साथ मिलकर उसना चावल को लेकर काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि केंद्र सरकार ने केवल अरवा चावल लेने के लिए बात कही है हमने केंद्र सरकार से आग्रह भी किया है पत्र के माध्यम से क्योंकि छत्तीसगढ़ में अरवा चावल वाला धान को नहीं खरीदने की बात कही है ।

बारदाने को लेकर CM का बयान

बारदाने को लेकर केंद्र से कोई भी मदद नही मिल रही है। जो बारदाने की आवश्यकता है वह मिलना चाहिए वह हमें नहीं मिल पा रही है। cm ने कहा कि हमें 5 लाख गठान की आवश्यकता है वह हमें केंद्र सरकार ने नहीं दिया है। जूट कमिश्नर को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

संस्कृति परिषद की बैठक हुआ जिस पर चर्चा किया गया है । छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने को लेकर चर्चा किया गया है।

हवाई यात्रा पर सख्त

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सीएम ने कहा कि बार बार हाथ धोने व मास्क को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए । हवाई यात्रा को लेकर सख्त रहेगी राज्य सरकार से हवाई यात्रा से आने के बाद उन लोगों को क्वारंटाइन में रखने को कहा गया है।

Share
पढ़ें   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विभिन्न संविदा पदोें के लिए कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार 9 दिसम्बर को