गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन पहुँचे कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव, इंदिरा गांधी की फ़ोटो प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 दिसंबर 2021

कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन पहुँचकर युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमति इंदिरा गांधी पर केंद्रित फ़ोटो प्रदर्शनी (भारत की इंदिरा) का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने इंदिरा गांधी जी के जीवन पर आधारित विभिन्न घटनाओं की तस्वीरों का अवलोकन किया एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा की। कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस दौरान युवा कांग्रेस की टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने यह प्रेरणा ली कि इंदिरा जी की प्रदर्शनी यहां स्थापित की और हम लोगों को इंदिरा जी के जीवन के पहलुओं को जानने का मौका दिया। उन्होंने इस प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह युवा पीढ़ी के लिए यह एक प्रेरणा का स्रोत और जानकारी पाने का सशक्त माध्यम बनेगा कि वाकई में इस महान नेत्री ने देश के लिए क्या-क्या किया चाहे वह बांग्लादेश की आजादी हो, खिलाड़ियों का सम्मान हो, कला और संस्कृति की संरचना हो, बौद्धिक विचारों के प्रसार की बात हो कोई पहलू ऐसा नहीं था जो इंदिरा जी के जीवन में देश की नेत्री के रूप में प्रभावी रूप से लागू न किया हो।

 

 

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे, युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ अध्यक्ष कोको पाढ़ी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   नव वर्ष के आयोजन को लेकर प्रशासन ने ली बैठक: सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के दिए गए निर्देश; हुड़दंग किया तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई