6 Apr 2025, Sun 12:17:13 PM
Breaking

ख़बर पर मुहर BREAKING : आख़िरकार हटाये गये बलौदाबाजार SP…आरक्षक से दुर्व्यवहार के बाद SP पर एक्शन…यहाँ के SP भी बदले गये

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 दिसंबर 2021

मीडिया24 न्यूज़ की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है । अभी कुछ देर पहले ही हमने बताया था कि बलौदाबाजार जिले के एसपी आई के एलेसेला की बलौदाबाजार से छुट्टी होने वाली है । पुलिस मुख्यालय रायपुर से जारी आदेश में बलौदाबाजार जिले के एसपी आई के एलेसेला को बलौदाबाजार से सेनानी 11वीं वाहिनी छ. बल,जांजगीर चाम्पा, बलौदाबाजार के नए एसपी दीपक कुमार झा होंगे,पारुल माथुर को बिलासपुर एसपी,मोहित गर्ग को कवर्धा से 14वीं वाहिनी सेनानी बालोद,लाल उमेंद सिंह कवर्धा के नए एसपी,धर्मेंद्र सिंह को बेमेतरा के पुलिस कप्तान की कमान, झाड़ू राम ठाकुर को गरियाबंद एसपी बनाया गया है । वहीं अरविंद कुजूर को बेमेतरा से हटाकर अमलेश्वर दुर्ग तीसरी वाहिनी का सेनानी बनाया गया है ।

 

 

 

 

आदेश कॉपी देखें-

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : छुट्टी के दिनों में भी चालू रहेंगे पंजीयन कार्यालय, महानिरीक्षक पंजीयन ने सभी कलेक्टरों को जारी किया पत्र

 

 

 

 

 

You Missed