11 Apr 2025, Fri 1:35:18 AM
Breaking

OMICRON : देश में OMICRON का तीसरा मामला आया सामने, इस प्रदेश में भी मिला OMICRON का एक और केस

भूपेश टांडिया

रायपुर 4 दिसंबर 2021

 

Omicron प्रकार का पहला मामला जामनगर में सामने आया है। जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति वैरिएंट से संक्रमित था। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उसका नमूना पुणे भेजा गया है। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का यह तीसरा मामला है। मनोज अग्रवाल, एसीएस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गुजरात ने बताया कि जामनगर में एक व्यक्ति ओमिक्रोन पॉजिटिव मिला है। हमने उसे आइसोलेट कर दिया है और उसकी निगरानी कर रहे हैं। वह जहां रह रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इलाके में हम लोगों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग करेंगे।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कल होगी सुनवाई, रोहित की दलील - 'छत्तीसगढ़ पुलिस मुझे एक खबर के बाद गिरफ्तार करने पहुँची'

 

 

 

 

 

You Missed