4 Apr 2025, Fri 11:36:58 PM
Breaking

CG साहित्यकारों और कलाकारों के लिए खबर : साहित्यकारों-कलाकारों से पेंशन नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की 31 दिसम्बर तक,पढ़िये खबर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 4 दिसम्बर 2021

राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा साहित्यकारों-कलाकारों से मासिक पेंशन योजना के तहत नवीनीकरण के लिए आवेदन 31 दिसम्बर तक मंगाये गए है। साहित्यकारों-कलाकारों को नवीनीकरण प्रपत्र जमा करने के लिए पहले 18 जून 2021 को सूचना जारी किया गया था। उसके बाद 11 अगस्त और 29 नवम्बर 2021 को नवीनीकरण के लिए स्मरण पत्र जारी किया गया था।

 

गौरतलब है कि संस्कृति विभाग द्वारा मासिक अभावग्रस्त साहित्यकारों-कलाकारों को वित्तीय सहायता के लिए मासिक पेंशन योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 131 साहित्यकारों-कलाकारों को सहायता राशि प्रदान की गई थी। वर्ष 2021-22 में नवीनीकरण प्रपत्र प्राप्त होने के आधार पर अब तक 105 साहित्यकारों-कलाकारों को प्रथम किश्त की सहायता राशि दी जा चुकी है।

Share
पढ़ें   पलायन पर सवाल : Cm बघेल से नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का सवाल.. आखिर क्यों कर रहे हैं प्रदेश के लोग लगातार पलायन ?

 

 

 

 

 

You Missed