7 Apr 2025, Mon 10:18:50 PM
Breaking

CG में वायरल वीडियो के बाद DGP का निर्देश : खाने की गुणवत्ता को खराब बताते CAF के जवान का वीडियो हुआ था वायरल, DGP ने दिया CAF के IG को निर्देश, देखें वीडियो

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 दिसंबर 2021

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पदस्थ सीएएफ के जवान का आज वीडियो वायरल हुआ था । वायरल वीडियो में जवान खराब खाना देने की बात कह रहा था । वीडियो में जवान उनको दिए खाने को खराब बता कर कह रहा था कि जवान, देश की सेवा के लिए तैयार रहते हैं लेकिन उनको गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा है । इस विषय में डीजीपी अशोक जुनेजा ने सीएएफ के आईजी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया जिस पर 11वीं बटालियन के कमांडेंट को घटना की वास्तिवकता और जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

 

देखें वीडियो

 

Share
पढ़ें   डिप्टी सीएम साव ने सभी नगरीय निकायों में बिजली बिल और एनर्जी ऑडिट के दिए निर्देश : सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग से नगरीय निकायों को ऊर्जा दक्ष बनाने के निर्देश, पायलेट परियोजना के लिए तैयार की जा रही है कार्ययोजना

 

 

 

 

 

You Missed