नगर पालिका चुनाव : सारंगढ में कांग्रेस भवन का मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने किया उद्घाटन, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम बोले : “चुनाव कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से जीता जाता है, कार्यकर्ता ही पार्टी की जान”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

सारंगढ़, 06 दिसंबर 2021

सारंगढ़ मे प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं चुनाव प्रभारी का आगमन हुआ। उनके आगमन पर दानसरा बेरियर में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, चुनाव के प्रभारी डॉ प्रेमचंद जायसी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेसियों, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस के साथ युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने विशाल बाइक रैली निकालकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया तत्पश्चात मंत्री का काफिला वार्ड नं 6 सहसपुर पहुंचा, जहां पार्षद प्रत्याशी रामप्रसाद लंबू यादव, बूथ कमेटी से नरेश एवं राजू यादव और उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया तत्पश्चात वार्ड नंबर 5 में शांति लक्ष्मण मालाकार एवं वार्ड वासियों ने उनका स्वागत किया।

 

 

 

कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री

उसके बाद वार्ड नंबर 7 में सुनील यादव, राजू यादव, विजेंद्र पटनायक, जगन यादव, अजय विजय, त्रिलोचन नकुल, इंदर अरुण के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात वार्ड नंबर 13 में पार्षद प्रत्याशी अविनाश पुरी गोस्वामी, मुकेश यादव, राम सिंह, रोहन बानी, इमरान खान, बंटी मेहर, सौरभ शंकर देवांगन, चिंटू स्वर्णकार, बोतु भीम गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में युवाओं ने भव्य स्वागत किया । उसके पश्चात काफिला अग्रसेन भवन चौक पहुंचा जहां पार्षद प्रत्याशी शुभम बाजपेई और उनकी पूरी टीम तथा वार्ड वासियों ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया । वहां से निकलकर काफिला आजाद चौक पहुंचा जहां पार्षद प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, शंकर चंद्रा, विक्रांत थवाईत, संदीप भोले के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ ।

बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

युवा नेता विक्रांत थवाईत ने साल पहनाकर मंत्री का सम्मान किया । तत्पश्चात काफिला केसरवानी भवन पहुंचा जहां ब्लॉक कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री का विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार का स्वागत किया गया । स्वागत के क्रम में जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस के पदाधिकारी, एनएसयूआई युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बूथ एवं सेक्टर अध्यक्षों ने अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर अभिनंदन किया।

पढ़ें   कल सूरज की पहली किरण के साथ ही छत्तीसगढ़ में खिलने लगेगा भाजपा का कमल : रमन सिंह

केसरवानी भवन में मंच को स्वागत उद्बोधन के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कार्यकर्ताओं को पार्षद प्रत्याशी बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारियों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जिले से आए प्रभारियों को संबोधित किया उन्होंने चुनाव में जिला निर्माण करोड़ों रुपए के विकास कार्य भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में ले जाने और मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमने कभी भेदभाव नहीं किया भाजपा के अध्यक्ष के रहते हुए भूपेश सरकार ने करोड़ों रुपए के कार्य दिए हैं हमारा उद्देश्य सारंगढ़ नगर का विकास है जो विकास भाजपा की नगर सरकार में थम गया था अब कांग्रेस पार्षद बनाकर विकास रुपए पहिए को फिर से चलाना है । वर्षों पुरानी जिले की मांग को भूपेश सरकार ने पूरा किया है अब जनता की बारी है मांग के अनुरूप मतदान करने की।

चुनाव के प्रभारी प्रेमचंद जायसी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुनाव की तैयारियों मैनेजमेंट जैसे विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को शायराना अंदाज में जोशीला भाषण दिया और कार्यकर्ताओं को कई चुनावी टिप्स दिए। अंत में जिले के प्रभारी मंत्री और चुनाव के प्रभारी प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन दिया और कहा कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत ही जीत को तय करती है कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सारंगढ़ के लगभग वर्षों पुरानी मांग जिला निर्माण करके पूरी कर दी है करोड़ों रुपए के विकास कार्य दिए हैं और शहर सरकार यदि बनती है तो निश्चित रूप से सारंगढ़ का चहुमुखी विकास होना तय है भूपेश सरकार ने बुजुर्गों युवाओं और महिलाओं के लिए नई – नई योजनाएं प्रारंभ की है, जिनसे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नया जिला इस जीत से नया आकार ले सके वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके सारंगढ़ शहर सरकार में कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षद जितने चाहिए यह हम सब के लिए प्रतिष्ठा का विषय है आप कार्यकर्ता पार्टी की जान है उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर कई चुनावी टिप्स दिए।

Share