शिक्षा मंत्री की अच्छी पहल : मायाराम सुरजन शासकीय स्कूल में बच्चे खुले में खाते थे मध्यान्ह भोजन, संज्ञान में आते ही स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तत्काल दिया शेड बनाने के निर्देश

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 दिसंबर 2021

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अच्छी पहल देखने को मिली है । मंत्री टेकाम के निर्देश के बाद मायाराम सुरजन शासकीय स्कूल, चौबे कॉलोनी,विकासखण्ड धरसींवा जिला रायपुर के बच्चे जो पिछले कई सालों से खुले में मध्यान्ह भोजन करते थे, अब उनको इस समस्या से निजात मिलेगा ।

 

 

दरअसल, मायाराम सूरज शासकीय स्कूल के मिडिल स्कूल के बच्चे कई सालों से खुले में मध्यान्ह भोजन दिया करते थे , यह बात जब शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आई, जिसपे उक्त कार्यवाही करते हुए स्कूल में शेड बनाने हेतु 05 लाख की राशि स्वीकृत दिया है।

डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मायाराम सुरजन शासकीय स्कूल, चौबे कॉलोनी” जहाँ पे सालों से मिडिल स्कूल के बच्चों को खुले में मध्यान्ह भोजन दिया जारहा था, यह बात मेरे संज्ञान में आई, जिसपे उक्त कार्यवाही करते हुए स्कूल में शेड बनाने हेतु 05 लाख की राशि स्वीकृत किया गया है।

Share
पढ़ें   कवि सम्मेलन : कसडोल विधानसभा के परसदा में ‘नवोदित हिंदी कवि सम्मेलन’ का आयोजन आज, प्रदेशभर से जुटेंगे कवि