वीरभूमि में CM : मंच से संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने की सोनाखान को तहसील बनाने की मांग, CM भूपेश बघेल बोले : “सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा करता हूँ”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

सोनाखान, 10 दिसंबर 2021

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनाखान को तहसील बनाने की सौगात भी दी । बिलाईगढ़ विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने मांग की कि सोनाखान को तहसील बनाने मांग की ।

 

 

 

चंद्रदेव राय ने टुंड्रा नगर पंचायत को भी तहसील बनाने की मांग की साथ ही सरसींवा, को भी तहसील बनाने की मांग चंद्रदेव राय ने सीएम सी की । गिरौदपुरी को अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) बनाने की मांग की ।
मोहदा ( बार) में सब स्टेशन की मांग की । पिथौरा – गिरौदपुरी मार्ग को 2 लेन के साथ बया से लेकर रायतुम मार्ग को सीसी रोड की मांग, जिओ का नेटवर्क चालू किया जाए बार क्षेत्र में । चंद्रदेव राय ने मांग की बार क्षेत्र के आदिवासी समाज को तेंदूपत्ता तोड़ने की अनुमति के साथ योजना का लाभ मिले । गिरौदपुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग, बिलाईगढ़ में 100 बिस्तर वालों सरकारी अस्पताल की मांग चंद्रदेव राय ने सीएम से की ।

कार्यक्रम में पहुँचे मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ये आदिवासियों की सरकार है और गरीबों की सरकार है । हमारी सरकार ने वीर नारायण सिंह के परिजनों को अब हर महीने 1 की बजाय 10 हज़ार देने का निर्णय लिया है ।

डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि इस वीर भूमि को हम सभी प्रणाम करते है । सीएम, आदिवासियों के लिए जो काम किये है वो सभी को नजर आ रहा है ।

पढ़ें   35 लाख की ठगी:सरकारी नौकरी का झांसा, कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि

30 लाख की लागत से बने प्रतिमा का अनावरण हुआ । हमने पिछले साल घोषणा की थी जो अब वीर नारायण सिंह के वंशजों को प्रति माह 10 हज़ार रुपये पेंशन देना शुरू किया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक चंद्रदेव राय की मांग पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सौगात देते कहा कि सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा, टुंड्रा, सरसींवा परिक्षण, सब स्टेशन की मांग पूरी होगी । सीएम ने कहा कि रोड के लिए कलेक्टर से चर्चा करूँगा ।सीएम ने घोषणा करते कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह राजधानी रायपुर में प्रतिमा लगाई जाएगी । 9 अगस्त को भव्य मूर्ति के अनावरण करेंगे ।

समारोह की अध्यक्षता आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री  प्रेम साय सिंह टेकाम ने की। विशेष अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए। इस अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय,  शकुंतला साहू, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कलेक्टर सुनील जैन, एसपी दीपक झा उपस्थित थे।

Share