9 May 2025, Fri 7:58:35 AM
Breaking

टावर पर चढ़ा युवक : घरवालों ने बाइक लेने से किया मना.. युवक ने टावर पर चढ़कर दिया घरवालों को कूदने की धमकी.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भूपेश टांडिया

कोरबा / रायपुर 12 दिसंबर 2021

 

घरवालों ने बाइक लेने से मना किया तो एक युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़कर नीचे छलांग लगाने की धमकी देने लगा। टावर पर चढ़ कर व स्पलेंडर की मांग करने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची दर्री थाना पुलिस ने किसी तरह समझाईश देकर युवक को नीचे उतारा।

मामला दर्री थाना क्षेत्र के अगारखार का है, जहां रहने वाला 22 वर्षीय बाबूसिंह कंवर अपने स्वजनों से बाइक लेने की जिद कर रहा था। लेकिन वे इस के लिए तैयार नहीं थे। बाइक नहीं लेने पर बाबूसिंह कुछ कर लेने की धमकी भी दे चुका था।

रविवार को अचानक वह शराब के नशे में गांव में ही लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। स्वजन समेत गांव वाले उसे समझाईश देते रहे, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा था। इस बीच किसी ने दर्री थाना में इसकी सूचना दी।

सूचना पर एएसआइ हरिचरण सारथी सदल मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने लगे। काफी मान-मन्नौवल के बाद युवक नीचे उतरा। पुलिस ने उसे दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाइश दी।

Share
पढ़ें   कांग्रेस की 'आरक्षण' को लेकर जन अधिकार रैली : समाज प्रमुखों से की मोहन मरकाम ने मुलाकात, कांग्रेस का दावा - '70 से अधिक समाजों ने दिया समर्थन'

 

 

 

 

 

You Missed