शैलेश राजपुर
तिल्दा – नेवरा, 12 दिसंबर 2021
तिल्दा-नेवरा। नगर के शासकीय महाविद्यालय कोहका में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स समिति रायपुर द्वारा संचालित लिंक वर्कर योजना समर्थन संस्था के तत्वावधान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य एचआईवी/एड्स से संबंधित मामले पर जागरूकता अभियान चलाया गया । समिति के लिंक वर्करों ने एचआईवी/एड्स के फैलने व उनसे बचाव पर महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारियां दी, उन्होंने एचआईवी/एड्स के फैलने के चार कारणों व उनसे बचाव पर प्रकाश डाला , समर्थन संस्था के जोनल सुपरवाइजर ईश्वर वर्मा ने एचआईवी/एड्स के फैलने के कारण पर फोकस करते हुए बताया कि एचआईवी के विस्तार का मुख्य कारण आमजनो के मध्य जागरूकता की कमी है , उन्होंने आगे कहा कि इस विषय पर सर्व समुदाय के मध्य चर्चा की आवश्यकता है , जिससे आम जनो के बीच इस मामले को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके । विश्व एड्स दिवस के इस मौके पर कोहका महाविद्यालय में रेड रिबन कमेटी का गठन भी किया गया जिनका उद्देश्य एचआईवी /एड्स से संबंधित मामलो को लेकर प्रचार प्रसार करना एवं इनके फैलाव व रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाना है । इस जनजागरण अभियान के साथ साथ समर्थन संस्था के लिंक वर्करों में बुद्धेश्वरी देवांगन, सरिता बर्मन, रघुबीर वर्मा के आलावा कोहका महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षको के सहयोग से विश्व एड्स दिवस को सफलतापूर्वक मनाया गया।