लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ : तख्ती लेकर छत्तीसगढ़ की महिला विधायक ने घेरा थाना, महिला विधायक के पति के खिलाफ दर्ज है मामला, अपने ही सरकार में रेत के अवैध कारोबार को रोकने महिला विधायक का हल्ला बोल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

राजनांदगांव/रायपुर, 22 दिसंबर 2021

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खुज्जी से महिला विधायक छन्नी साहू ने बड़ी संख्या में थाना का घेराव किया है । छुरिया क्षेत्र में रेत परिवहन और आदिवासी युवक से जातिगत गाली-गलौज का मामला कांग्रेस के दो नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हो गया है। एक तरफ शिकायत करने वाले कांग्रेसी नेता तरुण सिन्हा है, वहीं दूसरी तरफ खुज्जी विधायक छन्नी साहू का पति चंदू साहू है। इस मामले में कांग्रेस का अंदरूनी मामला अब जनता के बीच आ गया है। कुछ दिन पहले वाहन में रेत निकासी कर ले जा रहे कांग्रेसी नेता तरुण सिन्हा के चालक ने विधायक पति चन्दू साहू के खिलाफ छुरिया थाना में जातिगत गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने विधायक पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।

 

 

शिकायतकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप

पति के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद विधायक छन्नी साहू ने मंगलवार को अपने पति को गिरफ्तारी से बचाने क्षेत्र की जनता को लेकर छुरिया पहुंची और शिकायतकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पति के खिलाफ क्षेत्र के एक कांग्रेसी नेता पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। बड़ी संख्या में अपने क्षेत्र के लोगों के साथ छुरिया थाने के सामने बैठी विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार को रोकने में वह सजग है। इसका खामियाजा उन्हें इस रूप में भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने भी विधायक का समर्थन किया और पुलिस प्रशासन से दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपा जाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने कहा कि विधायक के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें   CG सत्ता संग्राम : CM बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दोनों ने फैसले को छोड़ा आलाकमान के ऊपर...आज दिल्ली से वापस लौट रहे हैं टी. एस. सिंहदेव लेकिन नहीं आएंगे छत्तीसगढ़.. पढ़िए पूरी खबर

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायत पर पुलिस ने चन्दू साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब चंदू साहू की गिरफ्तारी की सुगबुगाहट के बीच विधायक छन्नी साहू बड़ी संख्या में अपने क्षेत्र के लोगों के साथ छुरिया में रैली निकाली और थाने के सामने बैठकर थाने का घेराव करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपकर रेत से भरे वाहन में नियमों के अनुसार कई खामियां और रेत की रायल्टी की पर्ची सहित कई मामलों को सामने रखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं अपने पति चंदू साहू पर लगाए गए जातिगत गाली गलौज के मामले को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।

पुलिस पर लगाया था बचाने का आरोप

कुछ दिन पहले वाहन चालक बिरसिंग उइके ने एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के बाद भी विधायक पति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रेसवार्ता लिया था और विधायक पति से जान का खतरा भी बताया था। इसके बाद विधायक छन्नी साहू ने मंगलवार को क्षेत्र के लोगों को अपने साथ लेकर शिकायतकर्ताओं पर षडयंत्र करने का आरोप लगा कर उसके गिरफ्तारी से पहले दबाव का दांव खेल दी है।

चालक के पास रायल्टी नहीं था

छन्नी साहू, विधायक खुज्जी ने बताया कि क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था, इसको पकडऩे पर मेरे पति के खिलाफ गलत शिकायत दर्ज हुई है। वाहन चालक के पास रायल्टी भी नहीं था। वाहन का फिटनेस टैक्स भी नहीं है। निजी लाभ के लिए एक नेता द्वारा मेरे पति को बदनाम किया गया है। इसके खिलाफ क्षेत्र की जनता के साथ थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। निलेश पांडेय, टीआई छुरिया ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर विधायक पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवेचना चल रही है। शिकायत के आधार पर विवेचना के बाद गिरफ्तारी की जाएगी

Share