प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 दिसंबर 2021
कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत सेल में आज संसदीय सचिव शकुंतला साहू पहुँची । इस दौरान बड़ी संख्या में सेल के रहवासियों ने अपने स्थानीय विधायक का जोरदार स्वागत किया । सेल पहुंचते ही शकुंतला साहू के स्वागत के लिए प्रत्येक घर से महिलाएं फुल हार, नारियल लेकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत करने उमड़ी । ग्रामीण अपने बीच अपने विधायक को पाकर भाव विभोर हो गये पूरे गांव में उत्साह का वातावरण था । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत के दौरान जम कर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद ,भूपेश बघेल जिन्दाबाद,शकुन्तला साहू जिंदाबाद के जयघोष नारे लगाये।
चौपाल में शकुंतला साहू ने लोगों की समस्याओं से अवगत हुई एवं राज्य सरकार के द्वारा आम जनता किसान के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसान ,गरीब भूमिहीन, युवा ,महिलाओं ,तथा सभी वर्गों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर शकुन्तला साहू ने वृद्ध जनों एवं मितानिनों का सम्मान किया। ग्रामीणों की मांग पर शकुंतला साहू ने गली क्रांक्रीटीकरण के लिए 20 लाख रुपए महामाया देवगुड़ी के लिए 5 लाख ,1 बिजली ट्रांसफर एवं कोविड-19 कार्य करने वाले बितानी को 20 हज़ार जनसंपर्क राशि एवं विभिन्न महिला समूहों को 5-5 हज़ार रु जनसंपर्क राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति गोरे लाल साहू ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक यादव ,ब्लॉक महामंत्री नीरेन्द्र छत्रिय ,मनीष मिश्रा ,सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि ,जिला सचिव मोहरसाय चेलक परसजायसवाल ,विमल अजय ,चन्द्रमौली शर्मा ,पार्षद रामखिलावन डहरिया,ईश्वर यादव चंदू यादव, खिक राम वर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव लेखराम जायसवाल , वरिष्ठ कांग्रेस दिलेराम वर्मा , केशव वर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सेन ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन साहू ,सरपंच प्रहलाद जायसवाल,महेश शर्मा ,नोमेस साहू ,द्वारिका निर्मलकर ,चंदु यादव ,सोमू तिवारी ,राजू जायसवाल, सेल से कांग्रेस कार्यकर्ता भानु साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,गणपत वर्मा, राजेश जयसवाल ,साहेब लाल जयसवाल, देवव्रत जयसवाल चंद्रभान साहू ,सम्मेलन साहू ,झमरु साहेब लाल पैकरा ,फिराक राम साहू भास्कर जायसवाल ,जागेश्वर जयसवाल ,पति राम जयसवाल ,हरिदयाल जसवाल ,ओम प्रकाश मंगलेश्वर जैस्वाल ,लीला राम जाटवर् ,बाबूलाल जाट वर, खगेंद्र कुमार वर्मा ,नवल किशोर वर्मा फूल सिंह सिदार, तहसीलदार वर्मा जी ,जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी भारती जी ,सहकारिता ceo भारद्वाज , फ़ूड इंस्पेक्टर रामनारायण साहू ,जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं समिति के कर्मचारी एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे ।