रायपुर में साइबर ठगी का खुलासा: IG अमरेश मिश्रा के निर्देश पर लालपुर से रेड में 2 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी कंपनी बनाकर विदेश भेजते थे करोड़ों की रकम

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर, 19 दिसंबर 2024| पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे ठगी की रकम को विदेश भेजने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है। थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 433/24 धारा 420,34 की विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर में की जा रही है। विवेचना क्रम में आरोपी पवन कुमार निवासी उत्तम नगर दिल्ली एवं गगनदीप विकासपूरी एक्सटेंशन दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए प्रोगेसिव प्वाइंट लालपुर रायपुर मे रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही में आरोपी संदीप रात्रा पिता इंद्रजीत रात्रा उम्र 41 वर्ष जैन पार्क उत्तम नगर दिल्ली व राजवीर सिंह पिता स्वर्गीय गुरमेल सिंह उम्र 22 वर्ष पता हीरापुर रायपुर से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया।

साथ ही आरोपियों द्वारा उनके आधार कार्ड में पता बदलवाकर अन्य फर्जी कंपनी क्रोमा शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स बनाया गया था, उक्त कंपनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजने के लिए बैंक खाता खुलवाया गया था। आरोपियों द्वारा इन बैंक खातों का प्रयोग भविष्य में साइबर क्राइम से प्राप्त ठगी की रकम को विदेश भेजने के लिए किया जाता। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

 

Share
पढ़ें   CM भूपेश लाइव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी पर निशाना, CM भूपेश बोले : "भगवान राम के सहारे BJP सत्ता में आई लेकिन भगवान राम वन गमन पथ के लिए कुछ नहीं किया और न हीं माता कौशल्या के लिए कुछ किया"

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *