प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और लक्ष्मी राजवाड़े सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के सवालों का सामना करते नजर आएंगे । प्रदेश के कानून व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था और आंगनबाड़ी से संबंधित प्रश्नों का जवाब तीनों मंत्रियों को देना है ।
कांग्रेस पार्टी लगातार तीनों मसलों पर सरकार पर तंज कसते नजर आई है, ऐसे में आज सदन का माहौल काफी गर्म रहने वाला है । सत्र के तीसरे दिन आज कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी, रामविचार नेताम और टंकराम वर्मा अधिनियमों को पटल पर रखेंगे । विधायक पुन्नूलाल मोहिले और लखेश्वर बघेल ध्यानाकर्षण लायेंगे ।
वहीं सदन में विधायक रिकेश सेन, भोलाराम साहू, चातुरी नंद, ललित चन्द्राकार, अनिला भेड़िया और दिलीप लहरिया अपने – अपने विधानसभा की याचिकाओं को प्रस्तुत करेंगे ।