बड़ी खबर : 10 लाख के 71 नग हीरे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अमलीपदर थाना क्षेत्र का मामला

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद, 3 जनवरी 2022

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छावड़ा के निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जेआर ठाकुर के द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को अवैध हिरा तस्करी , गांजा , शराब , वन्य जीव एवं जुआ , सट्टा के कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे ।जिसके परिपालन में थाना अमलीपदर के द्वारा 71 नग हिरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।2 जनवरी 2022 को एक व्यक्ति अवैध रूप से रखे हिरा पत्थर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था।इस सूचना पर थाना प्रभारी नवीन राजपूत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारिओं को अगत कराया गया । जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक चन्द्र सिंह ठाकुर , अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाण्डे , अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मर्गदर्शन के आधार पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के अनुसार ग्राम धुरवागुडी नाला पुल के पास रोका गया रोकर पुछताछ करने पर अपना नाम जगमोहन नागेश पिता स्व शिवप्रकाश नागेश उम्र 40 साल निवासी धुरवागुडी थाना अमलीपदर बताया गया । एक व्यक्ति के तलाशी लेने पर एक कागज पर छोट – बड़ा सफेद , भूरा रंग का हीरा पत्थर रखा हुआ था । जो कुल 71 नग लगभग 24 कैरेट वजनी करीबन किमती 10 लाख रुपये बताया । आरोपी के कब्जी से एक नग रियलमी कम्पनी का मोबाईल
किमती 5000 रुपये कुल जुमला रकम 10 लाख 05 हजार
को जप्त किया गया ।

 

 

आरोपी पायलीखण्ड प्रतिबंधित क्षेत्र से खुदाई कर स्वयं के लाभ के लिए चोरी कर लाना बताया आरोपी का कृत्य धारा 4,21 माईनिंग एक्ट धारा 379 भादवि 0 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत सउनि संतराम साहू , प्र 0 आर . नकूल सोरी एवं स्पेशल टीम प्र.आर. अंगद राव , मुडामणी देवता , दीप्तनाच प्रधान आरक्षक सुशील पाठक , यादराम ध्रुव , जय प्रकाश मिश्रा , रवि सिन्हा , हरिश साहू , रिजवान , रूपेश जायसवाल का सहरानीय योगदान रहा ।

Share
पढ़ें   अच्छी खबर : अब कसडोल में शासकीय कॉलेज और अस्पताल जाना होगा आसान, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा खस्ताहाल सड़क से निजात, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने किया कसडोल - चिचपोल सड़क का भूमिपूजन