गोपीकृष्ण साहू, रायपुर | 5 जनवरी, 2022
पूरे देश में फिर से कोरोना महामारी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है, देश भर में स्कूल-कॉलेज भी बंद किए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कई सख्त कदम उठाने के संकेत दिये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों को एक बार फिर से बंद करने का आदेश जारी किया है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के अनुसार अभी पूरे राज्य की बजाए उन क्षेत्रों के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं जहां कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से अधिक है।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 रेट 4% से अधिक होंगे, वहां के स्कूल बंद किए जाएंगे। अभी पूरे राज्य की स्कूल बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन जिन जिलों में 4% से अधिक पॉजिटिविटी रेट होंगे उन्हीं जिलों के स्कूल बंद किए जाएंगे, क्योंकि बच्चों की शिक्षा भी आवश्यक है और बोर्ड एग्जाम लिए जाएंगे जिसके लिए एग्जाम सेंटर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
देखिये और विस्तृत बातचीत-