5 राज्यों में चुनाव ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश के साथ 5 रज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे, पढ़ें चुनाव को लेकर बड़ी खबर

Exclusive Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

नेशनल न्यूज़, 08 जनवरी 2022

कोरोना महामारी के बीच 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया गया है । केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करते हुए चुनाव संबंधित कार्यक्रम की जानकारी साझा की । चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है ।  उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे । उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे । पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में मतदान होगा । गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी 1 चरण में ही वोटिंग होगी । मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरण में चुनाव संपन्न होंगे।

 

 

 

15 जनवरी तक रैली और रोड शो प्रतिबंधित

चुनावों का एलान करते हुए चुनाव आयुक्त ने कहा कि 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं, रैली, रोड शो पर रोक रहेगी । घर-घर प्रचार में भी 5 लोग ही शामिल होंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर है । गोवा में 95 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है । उत्तराखंड में 90 फीसदी लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है । सभी एजेंसियों को अलर्ट पर किया गया है । सुविधा एप के जरिए उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते है ।

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान

चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान ऐसे समय पर किया गया है, जब देश में कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है । हालांकि चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन के भी निर्देश दिए हैं । उत्तर प्रदेश में जहां 403 सीटों पर मतदान होगा. ।पंजाब में 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे । उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं ।मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे ।

पढ़ें   भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 3 दिन के छतीसगढ़ प्रवास पर, बस्तर में तीन दिनों तक कार्यकर्ताओं से करेंगी चर्चा, कल जगगदलपुर में होगा आगमन

चुनावी राज्यों में फिलहाल पार्टियों की स्थिति (2017)

यूपी में कुल सीट- 403

BJP- 325
SP- 47
BSP- 19
Cong- 7
Others- 5

पंजाब में कुल सीट-117

Cong- 77
AAP- 20
SAD- 15
BJP- 03
Others- 2

उत्तराखंड में कुल सीट-70

BJP- 57
Cong- 11
Others- 2

मणिपुर कुल सीट- 60

साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को यहां सिर्फ 21 सीटें ही हासिल हुई थीं, इसी के चलते 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बहुमत का सहारा लेना पड़ा. सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली कांग्रेस को 28 सीटें जीतने के बाद भी राज्य की सत्ता से बेदखल होना पड़ा ।

गोवा कुल सीट-40

फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है. उसके पास अपने 25 विधायक हैं और एक निर्दलीय का समर्थन है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी ।

Share