15 May 2025, Thu 11:49:57 PM
Breaking

कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में 3455 मरीज मिले कोरोना संक्रमित, 4 की हुई मौत, रायपुर, धमतरी,बिलासपुर के साथ कोरबा में भी मौत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है । आज 8 जनवरी को प्रदेश में 3455 कोरोना के मरीज मिले हैं । आपको बताते चलें कि आज चार लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हुई है । आज बिलासपुर, कोरबा, धमतरी और रायपुर में 1-1 लोगों की मौत कोरोना से हुई है ।  सबसे ज्यादा मामले आज भी राजधानी रायपुर से आये है । रायपुर में 1024, बिलासपुर में 372,दुर्ग में 463,रायगढ़ में 455, बलौदाबाजार में 47 मरीज मिले है ।

 

देखें जिलेवार आंकड़े

Share
पढ़ें   डीजे व वाहन संचालक के विरूद्व कोलाहल अधिनियम के तहत अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

 

 

 

 

 

You Missed