CG में विधायक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव : PHE मंत्री और विधायक मिले कोरोना संक्रमित, छत्तीसगढ़ की राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना काफी तेज गति से फैल रहा है । प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना अपना पैर पसार चुका है । रविवार को प्रदेश में 2502 लोग कोरोना संक्रमित मिले । इन संक्रमितों में PHE मंत्री गुरु रुद्र गुरु के साथ रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा भी कोविड पॉजिटिव पाए गए । जानकारी के मुताबिक पीएचई मंत्री रुद्र गुरु के स्टॉफ के 7 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ।

 

 

 

प्रदेश में सबसे अधिक केसेस राजधानी रायपुर से ही आ रहा है । राजधानी में रविवार को भी 830 कोरोना मरीज मिले है । राजधानी में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है । प्रदेश में रायपुर के साथ दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा,राजनांदगांव और जांजगीर चाम्पा में कोरोना काफी तेज गति से बढ़ रहा है ।

प्रदेश में अभी तक 13615 लोगों की कोरोना से जान चली गई है तो वहीं प्रदेश में अभी भी 15464 एक्टिव केस भी है ।

लॉक डाउन को लेकर क्या बोले सीएम और स्वास्थ्य मंत्री?

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच यह बात भी जानना आवश्यक है कि प्रदेश में लॉक डाउन लगेगा या नहीं । इस विषय पर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री दोनों कह चुके हैं कि प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की स्थिति नहीं है । सीएम और स्वास्थ्य मंत्री दोनों साफ कर चुके है कि प्रदेश में फिलहाल अभी लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा ।

Share
पढ़ें   CM बघेल और मंत्री टी एस सिंह देव दिखे साथ- साथ : स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी से भेंट करने पहुंचे CM बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव...प्रदेश वासियों की मंगल कामना के लिए मांगा आशीर्वाद.. देखिये तस्वीर