9 May 2025, Fri 11:46:13 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय ‘सनातन हिंदू धर्मसभा’ में होंगे शामिल…नगरीय निकायों में नामांकन की प्रक्रिया के बाद अब नाम वापसी…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे । इसके बाद वे 12:20 को पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कबीरधाम जिले के बांघाटोला, बोड़ला के लिए रवाना होंगे।

 

मुख्यमंत्री 12:55 बजे बांघाटोला, बोड़ला पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 1 बजे आयोजित “हिन्दू संगम बोड़ला – सनातन हिन्दू धर्मसभा” में शामिल होंगे। इस धर्मसभा के बाद वे दोपहर 2:00 बजे वहां से प्रस्थान करेंगे और 2:20 बजे रायपुर लौटकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।

नगरीय निकायों में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में नामांकन की प्रक्रिया कल समाप्त हो गई है । 31 जनवरी तक नाम वापसी का दौर चलेगा । ऐसे में दोनों पार्टियां अपने – अपने पार्टी से जुड़े बागी उम्मीदवारों को मनाते हुए नजर आ सकते हैं । दरअसल, 11 फरवरी को नगरीय निकायों में मतदान होना है और 15 फरवरी को नगरीय निकायों के परिणाम घोषित होंगे ।

निकाय चुनाव में कितने मतदाता

राज्य की 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायतों में चुनाव आयोजित होंगे। दुर्ग और सुकमा नगरीय निकायों के 5 वार्डों में उपचुनाव भी होंगे। नगर पालिकाओं में 22 लाख 525 पुरुष और 22 लाख 73 हजार 232 महिला वोटर हैं। नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील हैं।

Share
पढ़ें   जशपुर में कंवर समाज का भव्य वार्षिक सम्मेलन: CM विष्णु देव साय देंगे 87 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, तीन दिवसीय आयोजन में जुटेंगे देशभर से समाज के प्रतिनिधि, पमशाला में होगी ऐतिहासिक शुरुआत

 

 

 

 

 

You Missed