26 Apr 2025, Sat 12:20:51 AM
Breaking

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने लिया बड़ा निर्णय: मौनी अमावस्या पर शाही स्नान रद्द, श्रद्धालुओं से संगम न जाने की अपील

ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज, 29 जनवरी 2025

महाकुंभ मेला में आज (मौनी अमावस्या) श्रद्धालुओं के लिए शाही स्नान का आयोजन रद्द कर दिया गया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने यह घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि भगदड़ के कारण स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आज सुबह 4 बजे से शाही स्नान के लिए अखाड़ों को निकलना था, लेकिन भारी भीड़ और दुर्घटना के बाद सभी ने इस स्नान को रद्द करने का फैसला किया।

रविंद्र पुरी ने कहा, “आज जो भगदड़ मची है, इसे देखते हुए हम स्नान नहीं करेंगे। मेला क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालु मौजूद हैं और हम सभी से अपील करते हैं कि वे संगम में न जाएं।” उन्होंने आगे कहा कि आगामी बसंत पंचमी पर शाही स्नान होगा।

 

इससे पहले महा निर्वाणी और अटल अखाड़े के जुलूस भी निकलने वाले थे, लेकिन दोनों अखाड़े रामघाट से लौट आए थे। रात 2 बजे भगदड़ मचने के बाद कुछ लोगों की मौत की खबर भी आई है, हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

रविंद्र पुरी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि मौनी अमावस्या पर जहां भी हैं, वहीं स्नान करें और संगम में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यह एक अनहोनी घटना थी, जिसे टालना संभव नहीं था। उन्होंने मेला क्षेत्र में सभी का सहयोग करने की बात भी कही और शांति की कामना करते हुए गंगा से प्रार्थना की।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में देखी 'छावा' फिल्म, बोले - संभाजी महाराज का त्याग और वीरता हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed