प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 जून 2022
केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध कर रही है । अब अग्निपथ स्किम को लेकर छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करेगी । दरअसल, कांग्रेस पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम को वापस ले क्योंकि ये स्कीम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अग्निपथ स्किम से युवाओं का भविष्य अंधेरे में आ जाएगा । सेना भी दृढ़ता के साथ काम नहीं कर पाएगी ।
देश की राजधानी दिल्ली से इस योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बिगुल फूंका था और अग्निपथ योजना के विरोध में जब जंतर – मंतर पर कांग्रेसी जमा हुुुए, तो छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता भी इस योजना के विरोध में खड़े हुए । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि युवाओं को सैनिक नहीं बल्कि सरकार चौकीदार बनाना चाहती है । भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते कहा था कि केवल चार साल के भर्ती कर रहे हैं, ये सब नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश और फौज के लिए घातक है ।
वैसे जब से केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया है, तब से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध की तस्वीर भी सामने आ रही है ।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने जानकारी देते बताया कि 27 जून से अग्निपथ स्कीम को लेकर छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी और केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग करेगी । शुक्ला ने कहा कि यह योजना देश के युवाओं के भविष्य को अंधकार में ले जाने वाला है । इसलिए कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों पर उनके साथ रही है और इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के साथ है, जो इसका विरोध कर रहे हैं । अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी के विरोध का कितना असर केंद्र सरकार पर पड़ता है । क्योंकि, केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सूरत अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा ।
क्या है अग्निपथ स्कीम 2022?
इस स्कीम में अधिकारियों से नीचे रैंक वाले व्यक्तियों के लिए रिक्रुटमेंट प्रोसेस शामिल है । इस स्कीम के तहत 75% जवानों की भर्ती महज 4 साल के लिए की जाएगी । योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा । वहीं, केवल 25 फीसदी को ही अगले 15 वर्षों के लिए दोबारा सेवा में रखा जाएगा ।
अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- अग्निवीरों को मासिक वेतन के साथ हार्डशिप अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस, कैंटीन और मेडिकल सुविधा दी जाएगी. अग्निवीरों को ट्रैवल अलाउंस भी मिलेगा. बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उन्हें वही सुविधाएं मिलेंगी जो कि एयरफोर्स के एक नियमित सैनिक को मिलती है ।
- साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी. उन्हें मेडिकल लीव अलग से दिया जाएगा. हालांकि, यह मेडिकल चेकअप पर निर्भर करेगा ।
- अग्निपथ योजना के तहत चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो जाएगी. 2022 के लिए अग्निपथ योजना के तहत इंडियन एयरफोर्स में भर्ती किए जाने वालों की उम्र सीमा बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी गई है ।
- नई योजना के तहत 4 साल के सर्विस के दौरान करीब 2.5 महीने से 6 महीने तक के प्रशिक्षण की अवधि होगी ।
- चार साल की सर्विस के दौरान अगर अग्निवीर की मृत्यु होती है तो बीमा कवर मिलेगा, जिसके तहत उसके परिवार को करीब 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
- अग्निवीरों को 30-40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा ।
- ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही जितनी नौकरी बची है, उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा ।
- अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा. ड्यूटी में रहते शहीद होने पर एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे और सेवा निधि पैकेज अलग रहेगा. इसके अलावा जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी ।
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी सीटें ‘अग्निवीरों’ के लिए रिज़र्व होंगी. इसके अलावा, गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को ऊपरी आयु सीमा में छूट दिए जाने की भी घोषणा की है ।
- अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए लगभग 46,000 सैनिकों की भर्ती की जानी है. अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं की भर्ती संबंधित सेवाओं की जरूरतों पर निर्भर करेगी ।