कटगी में हुई ‘चोरी’ का कब होगा खुलासा? : अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी की घटना को बीते 42 दिन, पुलिस के हाथ अब तक खाली, 80 हज़ार की शराब ले उड़े थे चोर

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

कटगी, 23 जून 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना के कटगी गांव के अंग्रेजी शराब दुकान में हुई चोरी की घटना को 42 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है । घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज से लोगों को लग रहा था कि इस बार कटगी का चोर जरूर पुलिस की गिरफ्त में आ जायेगा । लेकिन, अफसोस इस बार भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे । लिहाज़ा, अब लोगों को लगने लगा है कि अन्य चोरियों की तरह इस चोरी का भी खुलासा नहीं हो पायेगा ।

 

 

 

आपको बताते चले कि कटगी के विदेशी शराब दुकान में चोरी की घटना 11 मई को घटित हुई थी । इसके ठीक एक सप्ताह के बाद कटगी के ही शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में भी 51 हज़ार का कंप्यूटर सेट पर हो गया । लेकिन, अभी तक इन दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुँची पाई है । वैसे छत्तीसगढ़ पुलिस की बलौदाबाजार पुलिस को स्मार्ट पुलिस के नाम पर जाना जाता है । लेकिन, इस मामले में स्मार्ट पुलिसिंग अभी तक क्यों नहीं दिखाई गई, यह समझ से परे हैं ।

क्या हुई थी चोरी?

बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटगी की शराब दुकान में बड़ी शराब चोरी हुई थी । चोरों ने लगभग 80,000 हज़ार रुपये की मदिरा की बोतलों को पार कर दिया था ।  अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंधमारी करने के अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर रिसीवर चोरी कर ले गया था । यही नहीं दुकान में रखे शराब के स्टॉक का मिलान करने पर गोवा व्हिस्की की 360 नग विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 11 बोतल एवं बियर की बोतल कीमत करीब ₹79250 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था । ऐसे में सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी चोरी आखिर हुई कैसे?

पढ़ें   Raigarh: लैलूंगा से रायगढ़ जा रही सिटी बस पलटने से 2 लोगों की मौत, 20 घायल

शराब दुकान में चोरी : कटगी के अंग्रेजी शराब दुकान से 80 हज़ार की शराब ले उड़े चोर, दिवार छेदकर दिया चोरी को अंजाम

शराब दुकान में चोरी : कटगी के अंग्रेजी शराब दुकान से 80 हज़ार की शराब ले उड़े चोर, दिवार छेदकर दिया चोरी को अंजाम

स्कूल में भी हुई थी चोरी

इस घटना के ठीक एक हफ्ते बाद (18 मई को) कटगी के हायर सेकंडरी स्कूल से भी चोरों ने 51,000 का कंप्यूटर सेट पार कर दिया था । लेकिन, इस चोरी का भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है ।

आपको बताते चलें कि कटगी में यह चोरी की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी अनेकों चोरी कटगी में हो चुकी है । लेकिन अभी तक ज्यादातर मामलों का खुलासा नहीं हो पाया है । ऐसे में कहा जा सकता है कि कटगी में चोरी होना तो आम बात हो गई है लेकिन चोरी का खुलासा होना एक पहेली सी बन गई है ।

 

Share