जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की नई लिस्ट, अब 15 नाम घोषित; पुरानी सूची में कोई बदलाव नहीं

Exclusive Latest National

ब्यूरो रिपोर्ट

श्रीनगर, 26 अगस्त 2024

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसे पहले बीजेपी ने सोमवार सुबह 10 बजे 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसे एक घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था और बताया गया था कि कुछ बदलावों के साथ पार्टी नई लिस्ट जारी होगी. हालांकि, अब सिर्फ पहले चरण के लिए 15 नामों की घोषणा की गई है और पुरानी लिस्ट में कोई बदलाव नहीं है. लेकिन, दूसरे और तीसरे चरण के घोषित उम्मीदवारों के नाम को फिलहाल रोक दिया गया है और उसके जल्द घोषित किए जाने की संभावना है.

 

 

 

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगी थी. बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Share
पढ़ें   NMDC का फिर बड़ा कमाल: एनएमडीसी ने जीते दो प्रतिष्ठित सीएसआर अवार्ड, सीएसआर पहलों, स्‍थानीय समुदाय के लिए प्रतिबद्धता और सुस्थिरता को मिली पहचान