बलौदाबाजार : जिले में धारा 144 प्रभावशील, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 10 अक्टूबर 2023

बलौदाबाजार|कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंदन कुमार ने आदेश जारी कर कहा है, कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उक्त निर्वाचन बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में सम्पन्न होने जा रहा है तथा चुनाव संबंधी सारी प्रारम्भिक तैयारियां, प्रक्रियाएँ प्रारंभ हो रही हैं। अतएव जिले में लोक परिशांति बनाये रखना आवश्यक प्रतीत होता है। जिला दण्डाधिकारी कुमार ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा-144 के अंतर्गत (1) एवं (2) प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी किया हैः- बलौदाबाजार-भाटापारा राजस्व जिला के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक शस्त्र तथा बंदूक, रायफल, पिस्टल, रिवाल्वर, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामाग्री को किसी भी सार्वजनिक स्थान आम सड़क, रास्ता, सार्वजनिक सभाएँ एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्तिजनक नारे लगायेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा।

दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING ईडी ने जियोडेसिक मामले में पीएमएलए के तहत 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क कीकनाडाई पीएम ट्रूडो ने कनाडा-भारत की स्थिति पर यूएई के राष्ट्रपति और जॉर्डन किंग को अपडेट कियामोहम्मद फैज़ल लक्षद्वीप के सांसद बने रहेंगे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दीचंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक, कांग्रेस अब चुनावी मोड में आएगीशिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने पुणे, चंद्रपुर लोकसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं करने पर चुनाव आयोग से सवाल कियाइस वर्ष कब है विजयादशमीदुरईमुरुगन ने राजनीतिक दलों से कावेरी मुद्दे पर एकजुट रहने का किया आह्वानअवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लियाकेंद्र कॉलेजियम की सिफारिशों को अधिसूचित करने में अगर देरी करता है तो जजों की ‘मानित नियुक्ति’ नहीं होगी : सुप्रीम कोर्टसुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर में चुनाव ‘सही समय’ पर होंगे: चुनाव आयोग Home/राज्य/छत्तीसगढ़/जिले में धारा 144… छत्तीसगढ़ जिले में धारा 144 प्रभावशील, कलेक्टर ने जारी किया आदेश ₹221.52 Shantanu Roy9 Oct 2023 9:36 PM x हमें फॉलो करें छग बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंदन कुमार ने आदेश जारी कर कहा है, कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उक्त निर्वाचन बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में सम्पन्न होने जा रहा है तथा चुनाव संबंधी सारी प्रारम्भिक तैयारियां, प्रक्रियाएँ प्रारंभ हो रही हैं। अतएव जिले में लोक परिशांति बनाये रखना आवश्यक प्रतीत होता है। जिला दण्डाधिकारी कुमार ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा-144 के अंतर्गत (1) एवं (2) प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी किया हैः- बलौदाबाजार-भाटापारा राजस्व जिला के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक शस्त्र तथा बंदूक, रायफल, पिस्टल, रिवाल्वर, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामाग्री को किसी भी सार्वजनिक स्थान आम सड़क, रास्ता, सार्वजनिक सभाएँ एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्तिजनक नारे लगायेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। Also Read – रिटायर्ड सेना के जवान आम आदमी पार्टी में हुए शामिल यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य के सम्पादन के लिये लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव, मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लंगडापन होने के कारण लाठी रखना आवश्यक है। बलौदाबाजार-भाटापारा राजस्व जिला के अंतर्गत विनिर्दिष्ट मतदान केंद्र, मतगणना स्थल, कलेक्टोरेट, तहसील, ब्लाक, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के परिसर के बाहर न तो भीड़ होगी न धरना दिया जाएगा और न ही नारे बाजी की जाएगी। बलौदाबाजार-भाटापारा राजस्व जिला के अंतर्गत कोई भी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा आम सभा जुलूस आयोजित करने के पूर्व उसकी विधिवत लिखित सूचना कानून व्यवस्था से जुड़ें संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार को देगा तथा विधिवत लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत संबंधित राजनैतिक दल, व्यक्ति आमसभा, जुलूस का आयोजन कर सकेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्तिबलौदाबाजार-भाटापारा राजस्व जिले के अंतर्गत किसी भी धार्मिक संस्थान या उसके आस-पास न तो आम सभा का आयोजन करेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करेगा न ही धार्मिक स्थानों का आम सभा, जुलूस के लिये उपयोग करेगा। बलौदाबाजार-भाटापारा राजस्व जिले में किसी भी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार की अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा किसी प्रकार का नारेबाजी, प्रचार-प्रसार एवं व्यक्तव्य का उद्घोष नहीं करेगा। इस आदेश का उल्लंघन यदि किसी व्यक्ति द्वारा किया जाना पाया गया तो वह भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। अति आवश्यक होने एवं समयावधि न होने के कारण यह आदेश बिना सुनवाई के एकपक्षीय जारी किया गया है। यह आदेश आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 शाम 4 बजे से 6 दिसम्बर 2023 तक सम्पूर्ण बलौदाबाजार-भाटापारा राजस्व जिले में प्रभावशील रहेगा।

 

 

Share
पढ़ें   गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन पहुँचे कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव, इंदिरा गांधी की फ़ोटो प्रदर्शनी का किया अवलोकन